उदयपुर: राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. यह सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी. यह ट्रेन लेकसिटी उदयपुर पहुंच चुकी है. इसे चेन्नई से यहां लाया गया है. झीलों की नगरी में जैसे ही लोगों को वंदे भारत ट्रेन पहुंचने की सूचना मिली तो वे उत्साहित हो गए. अभी इस ट्रेन के चलने की तारीख और शेड्यूल सामने नहीं आया है. 13 अगस्त को उदयपुर से जयपुर और जयपुर से उदयपुर के बीच ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. रेलवे की ओर से इस ट्रायल का रूट और समय सारणी जारी कर दी गई है.
यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि राजस्थान को जब भी तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी तो उदयपुर के लिए होगी. हुआ भी वैसा ही. आधिकारिक रूप से यह ट्रेन कौन से रूट से चलेगी इसकी पुष्टि रेलवे की ओर से समय सारणी जारी करने के बाद ही हो पाएगी. लेकिन 13 अगस्त को होने वाले ट्रायल के दौरान यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर वाया भीलवाड़ा और अजमेर होते हुए जाएगी. शुक्रवार को उदयपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन पहले तो राणा प्रताप रेलवे स्टेशन पर खड़ी की गई थी. लेकिन बाद में उसे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन लाया गया. यहां उसे प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ा किया गया है.
कल सुबह 8.10 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी
13 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन ट्रायल रन के लिए सुबह 8.10 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. उसके बाद 8.44 पर यह ट्रेन मावली पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद फिर चंदेरिया के लिए रवाना होगी. 9.40 बजे पर ट्रेन चंदेरिया पहुंचेगी और 3 मिनट के ठहराव के बाद 9.43 बजे भीलवाड़ा के लिए निकलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस अपने ट्रायल ट्रेन के दौरान 10.13 पर भीलवाड़ा पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 10.15 पर अजमेर के लिए रवाना होगी.
ट्रायल रन की वापसी में 4 बजे जयपुर से चलेगी
यह ट्रेन दोपहर 12 बजे अजमेर पहुंचेगी. वहां 5 मिनट इसका ठहराव रहेगा और 12.05 पर आगे के लिए बढ़ेगी. 12.33 पर यह ट्रेन किशनगढ़ पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद अपने अंतिम स्टेशन जयपुर के लिए निकलेगी. यह ट्रेन दोपहर 2.10 पर जयपुर पहुंच जाएगी. ट्रायल रन की वापसी में यह दोपहर बाद 4 बजे जयपुर से रवाना होगी. उसके बाद यह यह ट्रेन 5.05 मिनट पर किशनगढ़, 5.40 पर अजमेर, 7.10 पर भीलवाड़ा, 7.55 पर चंदेरिया, 8.53 पर मावली और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी.