WC 2023: कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल तक का करेंगी सफर तय? सहवाग ने की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों का कारण भी बताया

WC 2023: कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल तक का करेंगी सफर तय? सहवाग ने की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों का कारण भी बताया

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है. उससे पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस बार की अपनी चहेती टीमों का ऐलान करने लगे हैं. इसी कड़ी में देश के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी अपने चार फेवरेट टीमों का नाम बताया है. उनको उम्मीद है कि यही चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान हुई बातचीत में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान की टीम इस बार सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हो सकती है. टॉप 4 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को चुनने के पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है.

सहवाग का मानना है कि इन दोनों टीमों के खेलने का तरीका सामान्य है. यह गैरपारंपरिक शॉटों पर ज्यादा भरोसा करते हैं. इसके अलावा उनके पास एशियाई महाद्वीप में बेहतर करने की काबिलियित है, जो इन्हें दुनिया की अन्य टीमों से थोड़ा अलग बनाती हैं.

ग्लेन मैक्ग्रा की बड़ी भविष्यवाणी:

सहवाग से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने भी भविष्यवाणी करते हुए अपनी चार फेवरेट टीमों का ऐलान किया था. 53 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी चार पसंदीदा टीमों में पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का चुनाव किया है.

बता दें पाकिस्तान साल 1992 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा भारत 1983 और 2011 की वर्ल्ड कप विनर टीम है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर पांच बार जबकि इंग्लैंड ने एक बार कब्जा जमाया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *