Apple इस साल iPhone 15 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस बीच एक हालिया लीक से पता चला है कि iPhone 15 Pro में अपग्रेडेड Apple A17 Bionic प्रोसेसर दिया जा सकता है. A17 बायोनिक में अपग्रेडेड GPU मिलने की उम्मीद है और यह Apple सप्लायर TSMC की 3nm प्रोसेसर तकनीक को अपना सकता है. साथ ही A17 प्रोसेसर में 3.70 GHz की पीक क्लॉक स्पीड देखने को मिल सकती है.
Unknownz21 (@URedditor) नाम वाले एक अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक Apple के अपकमिंग A17 Bionic प्रोसेसर को लेकर एक लीक सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस नए चिप में 6 CPU कोर के साथ 6 GPU कोर का कॉन्फिगरेशन मिलेगा.
02
आपको बता दें कि iPhone 14 Pro मॉडल्स में मिलने वाले A16 Bionic प्रोसेसर में 6 CPU कोर और 6 GPU कोर का कॉन्फिगरेशन मिलता है. सबसे खास बात ये होगी कि A17 Bionic में मैक्जिमम क्लॉक स्पीड देखने को मिलेगी, जोकि 3.70GHz तक होगी. ये A16 के 3.46GHz से ज्यादा होगी
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लेकर पहले कहा जा रहा था कि इसमें 8GB रैम मिल सकता है. हालांकि, टिप्स्टर से मिली हालिया जानकारी के मुताबिक iPhone 15 Pro वेरिएंट्स पुराने मॉडल्स की तरह 6GB LPDDR5 रैम के साथ आ सकते हैं. हालांकि, ऐपल द्वारा रैम की जानकारी नहीं दी जाती
रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple के A17 बायोनिक प्रोसेसर को TSMC की लेटेस्ट 3-नैनोमीटर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के जरिए प्रोड्यूस किए जाने की चर्चा है. वहीं, ब्लूमबर्ग के Mark Gurman के मुताबिक Apple iPhone 15 series के लिए लॉन्च इवेंट 12 सितंबर या 13 सितंबर को रखा जा सकता है
अगर लॉन्च इवेंट की जानकारी सही निकलती है तो नए iPhones के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू की जा सकती है. साथ ही नए फोन्स की बिक्री 22 सितंबर से शुरू हो सकती है