1.5 टन का एयर कंडीशनर 8 घंटे डेली चले तो कितना आएगा बिल

1.5 टन का एयर कंडीशनर 8 घंटे डेली चले तो कितना आएगा बिल

नई दिल्ली: गर्मी हो या बारिश एयर कंडीशनर के बिना गुजारा करना मुश्किल होता है. आपको बता दें एसी अन्य उपकरणों के मुकाबले ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है, जिसके चलते आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है.

यही वजह है कि बहुत से घरों में एयर कंडीशनर नहीं होता. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए 1.5 टन के एयर कंडीशनर के बिजली खर्च की जानकारी लेकर आए हैं. जिसको जानने के बाद अगर आप अपने घर में एयर कंडीशनर लगवाना चाहे, तो अपने बजट को देखकर एयर कंडीशनर लगवा सकते हैं.

1.5 टन का 5 स्टार AC कितनी खर्च करेगा बिजली

1.5 टन का स्प्लिट एयर कंडीशनर 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग में आता है. एयर कंडीशनर में स्टार रेटिंग उसकी बिजली की खपत के अनुसार दी जाती है. जो एसी जितनी कम बिजली की खपत करता है, उसे उतनी ही ज्यादा स्टार रेटिंग दी जाती है. आपको बता दें स्प्लिट और इन्वर्टर एसी और कम बिजली की खपत करता है.

1.5 टन का 5 स्टार स्प्लिट AC करीब 840 वाट बिजली खत करता है. अगर आप इसे रोजाना 8 घंटे यूज करते हैं, तो 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा. ऐसे में अगर आपका बिजली का बिल 7.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से आता है, तो एक दिन में आप 48 रुपये की बिजली की खपत करेंगे, जो एक महीने में 1500 रुपये के आसपास होती है.

1.5 टन का 3 स्टार AC कितनी खर्च करेगा बिजली

आपको बता दें 3 स्टार स्प्लिट एसी 1104 वाट की बिजली कंज्यूम करता है. अगर आप इस एयर कंडीशनर को 8 घंटे यूज करते हैं, तो ये 9 यूनिट बिजली की खत करेगा. ऐसे में अगर आपका बिजली का बिल 7.50 रुपये प्रति यूनिट आता है तो रोजाना 67.50 रुपये की बिजली खर्च होगी और महीने में 2000 रुपये का बिजली का बिल आएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *