भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को ढेरों पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के पोस्टपेड प्लान 399 रुपये से शुरू होकर 1,499 रुपये तक आते हैं. फिलहाल हम यहां आको 1,499 रुपये वाले एयरटेल इनफिनिटी फैमिली प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि एयरटेल के पोस्टपेड सिम को ऑर्डर करने के लिए आपको किसी एयरटेल स्टोर में जाने की जरूरत नहीं होती है. आप घर बैठे आराम से पोस्टपेड सिम ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐप के जरिए प्रीपेड से पोस्टपेड में भी स्विच किया जा सकता है
Airtel Infinity Family 1499 Plan में 1 रेगुलर और 4 फ्री एड-ऑन रेगुलर कनेक्शन्स फैमिली मेंबर्स के लिए मिलते हैं. यानी ग्राहकों को इस प्लान में टोटल 5 कनेक्शन ऑफर किए जाते हैं. यानी एक कनेक्शन के लिए इसमें प्रभावी कीमत लगभग 300 रुपये तक आती है
एयरटेल ग्राहकों को इसमें लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. साथ ही इसमें ग्राहकों को 320GB मंथली डेटा भी दिया जाता है. इसमें से 200GB प्राइमरी कनेक्शन और एडिशनल 30GB हर एड-ऑन कनेक्शन के लिए होता है. साथ ही इसमें 200GB तक डेटा रोलओवर फैसिलिटी भी मिलती है. डेटा की लिमिट खत्म होने पर ग्राहकों को 2p/MB चार्ज किया जाता है. इस प्लान में हर कनेक्शन को लोकल, STD और रोमिंग में रोज 100SMS भी दिए जाते हैं
इन सबके अलावा इस प्लान के तहत ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के तहत Netflix स्टैंडर्ड का मंथली सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, एक साल के लिए Disney+ Hotstar mobile एक्सेस, हैंडसेट प्रोटेक्शन, Xstream Play मोबाइल पैक और Wynk premium का एक्सेस भी दिया जाता है. ग्राहक हर महीने 150 रुपये देकर Netflix प्रीमियम में अपग्रेड भी कर सकते हैं.
ग्राहकों को इस प्लान में VIP सर्विस भी दी जाती है. ऐसे में सभी कस्टमर केयर सेंटर्स और एयरटेल स्टोर्स पर प्रायोरिटी असिस्टेंस ग्राहकों को मिलता है. साथ ही इसमें ब्लू रिबन बैग सर्विस और 1 साल के लिए Apollo 24|7 Circle मेंबरशिप भी मिलता है.