आगरा में आज किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लगाकर रैली निकाली। ट्रैक्टरों के साथ किसान नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में दाखिए हो गए और जमकर प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया ने कहा कि आगरा में टोरंट पॉवर द्वारा करीब 300 से अधिक निजी नलकूप धारक किसानों को अनाप-शनाप बिल भेजे दिए गए हैं। वहीं केसीसी के नाम पर किसानों पर अतिरिक्त ब्याज लगाकर उनका शोषण किया जा रहा है। इन समस्याओं से जूझ रहे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। किसानों 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। साथ अल्टीमेटम दिया कि यदि समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे।
15 सितंबर तक का दिया अल्टीमेटम
किसान नेता रणवीर सिंह चाहर और बुद्धा सिंह प्रधान ने भी किसानों की समस्याएं उठाईं। नेता द्वय ने कहा कि पिछले माह 23 जुलाई को राकेश टिकैत आगरा आए थे। तब किसानों की कई मांगें मान ली गईं थीं। उनमें से कुछ मांगों को लेकर प्रशासन स्तर पर लेटलतीफी बरती जा रही है। 15 सितंबर तक मांगें पूरी नहीं की गईं तो भाकियू नेता राकेश टिकैत आगरा में फिर बड़ी महापंचायत करेंगे।