Bank Of India प्रबन्ध तंत्र के खिलाफ एकजुट हुए बैंक कर्मी , हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

Bank Of India प्रबन्ध तंत्र के खिलाफ एकजुट हुए बैंक कर्मी , हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजमेंट के खिलाफ एकजुट बैंककर्मियो ने जोनल आफिस पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर सहमति न बनने पर 19 अगस्त को हड़ताल पर जाने को कहा।

यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन की स्थानीय इकाई के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में बैंक ऑफ इंडिया के अलावा अन्य बैंको के कर्मचारी भी शामिल रहे। बैंक ऑफ इंडिया के डीएम चौराहा के निकट स्थित अंचल कार्यालय के गेट पर हुये इस विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए स्टाफ एसोसिएशन के उपमहामंत्री वीरबहादुर सिंह ने बैंक के अंचल प्रबंधक वाराणासी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे मेजॉरिटी यूनियन के साथ हुए द्विपक्षीय समझौतों को नकार रहे हैं। 

प्रांतीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने कहा कि हमने अपने आंदोलन की शुरुआत नियमानुसार काम करो से की है, बुधवार को काले फीते बांधकर ड्यूटी की है और गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया है। 19 अगस्त को वाराणसी अंचल में बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में हड़ताल रहेगी।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन की स्थानीय इकाई के चेयरमैन आर के पाण्डेय, वाइस प्रेसीडेंट कौशलेंद्र शुक्ला, अजय मेहरोत्रा सेक्रेटरी, प्रिया रस्तोगी महिला संयोजिका व संदीप ट्रेजरार ने किया। बैंक आफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के जिला मंत्री आनंद वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, चंदा, प्रियदर्शनी, सुभाष पांडे, धर्म सिंह राघवेंद्र श्रीवास्तव, कैलाश बाजपेयी शामिल रहे।


Leave a Reply

Required fields are marked *