देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का परिवार एक बार फिर चर्चा का विषय बन रहा है। 8 अगस्त 1942 के महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था। जिसकी वजह से पूरा देश आज इसके 81वें सालगिरह को मना रहा है।
तुषार गांधी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
भारत छोड़ो आंदोलन के 81 वर्ष पुरे होने पर 9 अगस्त के दिन तुषार गांधी भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने घर से निकले थे। जिसके बाद ही उन्हें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कुछ वक़्त बाद ही उन्हें छोड़ भी दिया। जिसको लेकर तुषार गांधी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा की आज़ाद भारत में मुझे पहली बार गिरफ्तार किया गया है। तुषार गांधी ने ये दावा किया की वो भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए घर से बहार निकले थे। फिर उन्होंने लिखा की मुझे गर्व है की इसी दिन मेरे परदादा बापू और बा को भी इसी ऐतिहासिक तारीख पर ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने किया तुषार गाँधी को रिहा
तुषार गांधी ने ट्वीट के ज़रिये लिखा की जैसे ही मुझे पुलिस स्टेशन छोड़ने की अनुमति मिलेगी मैं अगस्त क्रान्ति मैदान के लिए रवाना हो जाऊँगा। फिर कुछ वक़्त ही बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। और अब वह क्रान्ति मैदान के लिए रवाना हो चुकें है और वो वहां जाकर शहीदों को याद करेंगे।