नई दिल्ली: टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज खेल रही है. टेस्ट और वनडे सीरीज में भारतीय टीम को जीत मिली. टी20 सीरीज की बात करें, तो मेजबान विंडीज की टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है. टी20 सीरीज के अंतिम 2 मुकाबले अमेरिका में खेले जाने हैं. अमेरिका अभी आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है. ऐसे में उसके खिलाड़ियों के पास सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा. टीम इंडिया पहले भी अमेरिका में टी20 के मुकाबले खेल चुकी है. टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाना है जबकि अंतिम मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 के 2 मैच इसलिए भी अहम है, क्योंकि अगले साल जून में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जान है. मेजबान होने के नाते अमेरिका को भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार खेलने का मौका मिलेगा. यह मैच फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल में होना है. यह अमेरिका का पहला आईसीसी की ओर से मान्यता प्राप्ता स्टेडियम भी है. यहां पहली टी20 सीरीज 2010 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई थी.
स्टेडियम पर खर्च हुए लगभग 600 करोड़
फ्लोरिडा स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम 2007 में बनकर तैयार हुआ. इस पर करीब 600 करोड़ रुपये खर्च हुए. 20 हजार फैंस यहां बैठ सकते हैं. मैदान पर क्रिकेट के अलावा रग्बी और फुटबॉल के मुकाबले खेले गए हैं. बतौर भारतीय क्रिकेटर केएस राहुल इस मैदान पर टी20 मुकाबले में शतक ठोक चुके हैं. हालांकि अभी चोट के चलते राहुल टीम से बाहर चल रहे हैं.
7 टीमें खेल चुकी हैं टी20 के मुकाबले
लॉडरहिल की बात करें, तो अब तक 7 टीमें यहां टी20 के मुकाबले खेल चुकी हैं. सबसे अधिक 10 मैच वेस्टइंडीज ने खेले हैं. 3 में उसे जीत मिली है, जबकि 7 में हार. भारतीय टीम ने 6 में से 4 टी20 के मैच जीते हैं. एक में उसे हार मिली जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. इसके अलावा अमेरिका, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने भी टी20 के मैच यहां खेले हैं. अमेरिका ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक 2 टी20 के मैच खेले हैं. एक में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार.
3 टीमों ने वनडे के मैच खेले
लॉडरहिल में 3 टीमें वनडे के मैच भी खेल चुकी हैं. अमेरिका में 4 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि एक में हार मिली है. अमेरिकी टीम ने वनडे इतिहास की पहली जीत यहीं दर्ज की थी. नामिबिया ने भी 4 में से 3 वनडे जीते हैं. पीएनजी को सभी 4 मैच में हार मिली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां अब तक 6 टी20 के मैच हुए हैं. टीम इंडिया 4 तो वेस्टइंडीज काे एक मैच में जीत मिली. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. अंतिम चारों मैच में भारत को जीत मिली है.
लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दोनों मैच जीत लेती है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5 सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में उसके पास छठी सीरीज जीतने का मौका है.