New Delhi: BCCI ने सिर्फ टैक्स के रूप में दिए 1159 करोड़, कमाई सुनकर हो जाएंगे हैरान

New Delhi: BCCI ने सिर्फ टैक्स के रूप में दिए 1159 करोड़, कमाई सुनकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद बोर्ड की कमाई में काफी बढ़ाेतरी हुई है. साल 2021-22 की बात करें, तो बीसीसीआई ने सिर्फ टैक्स के रूप में 1159 करोड़ दिए. यह 2020-21 के मुकाबले 37 फीसदी अधिक है. अब विराट कोहली के नेटवर्थ की बात करें, तो यह लगभग 1000 करोड़ के आस-पास है. यानी कोहली की नेटवर्थ से अधिक राशि तो बीसीसीआई ने एक साल में टैक्स के रूप में दे दिए. राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बीसीसीआई के 5 साल का लेखा-जोखा बताया.

जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने 2020-21 के दौरान 844.82 करोड़ रुपये टैक्स दिए थे. यह 2019-20 के 882.29 करोड़ रुपये से कम रहा. 2019 में बीसीसीआई ने टैक्स के रूप में 815.08 करोड़ रुपये दिए. यह 2017-18 के 596.63 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी अधिक रहा. साल 2021-22 में बोर्ड की कमाई की बात करें, तो यह 7606 करोड़ रुपये रही. बोर्ड का खर्च इस दौरान लगभग 3064 करोड़ रुपये रहा.

कमाई में बड़ा इफाजा

बोर्ड की कमाई 2020-21 में 4735 करोड़ रही. यानी एक साल में इसमें लगभग 3 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई. 2020-21 में बीसीसीआई ने 3080 करोड़ रुपये खर्च किए. पिछले साल आईपीएल के टीवी और डिजिटल राइट्स बोर्ड से बीसीसीआई से 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई थी. टी20 लीग में अब 8 की जगह 10 टीमें खेल रही हैं. मैचों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

बीसीसीआई अब वर्ल्ड कप कराने की तैयारी कर रहा है. पहली बार पूरा वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा. मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने हैं. इसके लिए 10 वेन्यू तैयार किए गए हैं. फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. कुल 10 टीमें इसमें उतर रही हैं. 46 दिन चलने वाले इवेंट में 48 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम को लीग राउंड में 9-9 मैच खेलने हैं. टॉप-4 टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. भारत को 2011 से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है.

Leave a Reply

Required fields are marked *