टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के साथ ही सूर्या ने अपने सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया है.
भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कैरिबियाई टीम को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया को इस मैच में लगातार 2 हार के बाद जीत मिली. इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है.
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेली. सूर्या ने 83 और तिलक ने 49 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने इस शानदार पारी के साथ अपने सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया है
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने अपने 83 रनों की पारी के साथ टी20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है. शिखर धवन अब भारत के लिए टी20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एक स्पॉट नीचे आ गए है.
सूर्यकुमार यादव अब भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बैटर बन गए हैं. सूर्या ने सिर्फ 2 साल में ही यह कारनामा कर दिया. उनके नाम 51 मैचों में कुल 1780 रन है. जिसमें 3 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं
इस दौरान सूर्यकुमार यादव का उच्चतम स्कोर 117 का रहा है. जबकि एवरेज 45 के आस पास का. सूर्या के नाम टी20 में 162 चौके और 101 छक्के दर्ज हैं.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज ओपनर शिखर धवन के नाम 68 मैचों में 1759 रन हैं. उनका उच्चतम स्कोर 92 का रहा हैं. जबकि, औसत सिर्फ 27 का. शिखर धवन के नाम टी20 में 191 चौके और 50 छक्के दर्ज हैं
बता दें कि शिखर धवन पिछले 9 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे साल 2022 दिसंबर में खेला था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर कभी मौका नहीं मिला.
टी20 टीम से शिखर धवन काफी लंबे समय से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेला था. आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें नेशनल टीम में जगह नहीं दी गई थी.