स्मार्टफोन की बैटरी उसका सबसे मुख्य पार्ट होती है. अगर फोन की बैटरी वीक या खराब हो जाती है, तो हमें स्मार्टफोन बदलना पड़ता है या फिर कुछ हजार रुपये देखकर स्मार्टफोन में नई बैटरी लगवानी पड़ती है. इसी वजह से हम आपके लिए स्मार्टफोन को चार्ज करने में होने वाली गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी लॉन्ग पीरियड तक चल सके.
अपने फ़ोन को हमेशा उसके ही चार्जर से चार्ज करें. आपको बता दें स्मार्टफोन में यूनिवर्सल चार्जिंग इंटरफेस यूज किया जाता है. अगर आप गलत चार्जर से इसे चार्ज करेंगे, तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी डैमेज होने का खतरा रहेगा. इसलिए टेक एक्सपर्ट स्मार्टफोन को ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करने की सलाह देते हैं.
स्मार्टफोन को कभी भी अननॉन चार्जर या लोकल चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए. अगर आप ओरिजनल एडॉप्टर और लोकल केवल भी यूज करते हैं, तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी डैमेज होना तय है. इसलिए हमेशा स्मार्टफोन के चार्जर और उसकी केबल से ही फोन को चार्ज करें.
स्मार्टफोन को चार्ज करते समय अपने फोन के कवर को अलग कर दें. टेक एक्सपर्ट इसके पीछे ये तर्क देते है कि जब स्मार्टफोन को चार्ज किया जाता है, तो यह गर्म होता है और प्रोटेक्शन कवर की वजह से ये हीटिंग बाहर नहीं निकल पाती, जिससे फोन की बैटरी डैमेज होती है.
अगर आप सोचते है कि फास्ट चार्जर स्मार्टफोन के लिए बेहतर ऑप्शन होता है, तो आप गलत सोचते हैं. हर स्मार्टफोन की बैटरी अलग होती है. इसलिए कंपनी बैटरी के हिसाब से चार्जर देती है, जिन बैटरी को फास्ट चार्जर सपोर्ट करते हैं, उन्हें फास्ट चार्जर से चार्ज करना चाहिए और जो नॉर्मल चार्जर को सपोर्ट करती हैं, उसे नॉर्मल चार्जर से चार्ज करना चाहिए.
अगर आप रातभर अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए छोड़ देते हैं, तो आप सबसे बड़ी गलती करते हैं. आपको बता दें नॉर्मल फोन 2 घंटे और फास्ट चार्जर से चार्ज होने वाला फोन 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसलिए कभी भी अपने फोन को पूरी रात चार्जिंग पोर्ट में लगा न छोड़े, इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खराब होगी.