New Delhi: गूगल के अलावा ये टॉप ब्राउजर्स हैं लोगों की पसंद, क्या आपने इनमें से कोई किया है यूज?

New Delhi: गूगल के अलावा ये टॉप ब्राउजर्स हैं लोगों की पसंद, क्या आपने इनमें से कोई किया है यूज?

लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट और कंप्यूटर पर इंटरनेट यूज करने के लिए वेब ब्राउजर की जरूरत होती है, यहां हम आपको दुनिया में यूज किए जाने वाले टॉप 5 वेब ब्राउजर की जानकारी दे रहे हैं.

इंटरनेट का इस्तेमाल दुनिया के ज्यादातर देशों में हो रहा है. आपको मालूम होगा कि इंटरनेट को यूज करने के लिए ब्राउजर की भी जरूरत होती है, जिसमें गूगल क्रोम का इस्तेमाल बड़ी तादाद में यूजर्स करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि गूगल क्रोम के अलावा भी कई ऐसे ब्राउजर हैं, जिनको बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं. आज हम आपको गूगल क्रोम के अलावा इस्तेमाल किए जाने वाले दूसरे ब्राउजर्स की जानकारी यहां दे रहे हैं.

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. इसी को ध्यान में रखकर गूगल ने अपना इंटरनेट ब्राउजर तैयार किया, जिसका नाम गूगल क्रोम है. गूगल क्रोम को पहली बार 2008 में पेश किया गया था, तभी से ये लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट में इनबिल्ट विंडो के साथ आता है.

Microsoft Edge दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है. ये गूगल क्रोम के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत यूजर्स द्वारा यूज किया जाता है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस इंटरनेट ब्राउजर को पहली बार 2015 में पेश किया था.

Apple Safari, गूगल क्रोम और Microsoft Edge के बाद तीसरे नंबर पर आता है. इस वेब ब्राउजर को ऐपल के द्वारा डेवलप किया गया है और इसे 8.8 प्रतिशत यूजर्स यूज करते हैं. आपको बता दें Apple Safari को सबसे पहली बार 2003 में पेश किया गया था.

मोजिला फायरफॉक्स को मोजिला फाउंडेशन के द्वारा डेवलप किया गया है. ये वेब ब्राउजर विंडोज, मैक ओएस, लिनक्स और एंड्रॉयड के लिए डेवलप किया गया है. आपको बता दे फायरफॉक्स को दुनिया में 7.4 इंटरनेट यूज़र्स यूज करते हैं और ये चौथे नंबर का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वेब ब्राउजर है.

Opera पांचवें नंबर का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला वेब ब्राउजर है. इस वेब ब्राउजर को सबसे पहली बार 1995 में पेश किया गया था और ये वेब ब्राउजर फिलहाल 40 भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *