Air Conditioner Mistake: अगर आप चाहते हैं एसी की कूलिंग जबरदस्त आती रहे तो आपको इसके कंप्रेसर पर भी पूरा ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे आपकी एक गलती से बिगड़ सकती है बात....
AC cooling increase tricks: उमस भरी गर्मी में एसी के बिना तो गुज़ारा ही नहीं है. इस समय तो कूलर को पैक करके रख देना ही सही है, क्योंकि इससे चिपचिपाहट बढ़ जाती है. AC अच्छे से परफॉर्म करे इसलिए इसकी देखभाल बहुत ज़रूरी है. एसी को लेकर कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया तो कूलिंग तो खत्म होगी ही, साथ ही इसकी हेल्थ पर भी असर पड़ेगा. विंडो एसी की बात करें तो इसका कंप्रेसर साथ में ही रहता है, लेकिन बात करें Split एसी की तो इसका कंप्रेसर और इंडोर यूनिट अलग-अलग होते हैं.
स्प्लिट एसी के लिए उसका कंप्रेसर ही सबकुछ है. यानी कि अगर कंप्रेसर सही नहीं रहेगा तो एसी ठीक से कूलिंग नहीं कर पाएगा. कई लोग ऐसे होते हैं जो एसी के कंप्रेसर पर ध्यान नहीं देते हैं. बेहतरीन कूलिंग चाहिए तो एसी के आउटडोर यूनिट को सही जगह पर रखना बहुत ज़रूरी है.
आउटडोर यूनिट को सुरक्षित, सूखे और अच्छी तरह हवादार एरिया में इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है. यह सुनिश्चित करें कि आपका कंप्रेसर पेड़ों या धूल से सेफ रहे.
जब एसी के आउटडोर यूनिट लगाएं तो ज़रूर सुनिश्चित करें कि दीवार और छत से कुछ जगह बची हो. यह दीवार या छत को नहीं छूना चाहिए. यानी कि एकदम दीवार से सटा हुआ नहीं लगाना चाहिए.
अगर ये बंद जगह पर इंस्टॉल किया जाएगा तो ठीक से कूलिंग नहीं करेगा. बंद जगह पर रखने से ये हीट भी हो सकता है. उदाहरण के तौर पर इसे गैराज जैसी बंद जगह में नहीं रखा जाना चाहिए. ये अच्छे से कूलिंग करें इसलिए खुली जगह में रखा जाना बहुत ज़रूरी है.
अगर आप फ्लैट में रहते हैं और आपके पास वैसी छत नहीं है जहां आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं तो आप इसे बालकनी में भी रख सकते हैं. हालांकि आपको ये देखना होगा कि आपकी बालकनी में उतनी जगह हो कि हवा क्रॉस हो सके.