Redmi 12 Sale: शाओमी रेडमी के लेटेस्ट फोन रेडमी 12 4जी और 5जी को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं, और आज दोनों फोन की फिर से सेल रखी जा रही है.
शाओमी के रेडमी 12 सीरीज़ ने बाज़ार में काफी तहलका मचा रखा है. सस्ते दाम में इसमें कई ऐसी खूबियां हैं जो काफी ग्राहकों कों काफी अट्रैक्ट करती है. कंपनी ने सीरीज़ में दो मॉडल रेडमी 12 4जी और रेडमी 12 5जी पेश किया है. इन दोनों फोन की पहली सेल पिछले हफ्ते 4 अगस्त को रखी गई थी. सेल को लेकर कंपनी ने ट्वीट कर बताया था कि ग्राहकों की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
भारी डिमांड के चलते फोन ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया था और आज (8 अगस्त) को इसे फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. सेल में रेडमी 12 4जी की खरीद पर ICICI कार्ड के तहत 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
फीचर्स की बात करें तो Redmi 12 4G ग्लास बैक पैनल के साथ आता है. इस 4जी फोन में मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर मिलता है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है. रेडमी 12 4जी फोन MIUI 14 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है, और ये MIUI डायलर के साथ भी आता है.
कैमरे की बात करें तो इस रेडमी 12 4G फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
पावर के लिए रेडमी 12 4जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
दूसरी तरफ बात करें फोन के 5जी मॉडल की तो रेडमी 12 5G की एक खास बात यह है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो कि Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ आता है. बता दें कि इस 5जी फोन का डिस्प्ले रेडमी 12 4जी वेरिएंट की तरह ही है.
Redmi 12 4G को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो कि 4GB रैम +128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज है. फोन को बैंक ऑफर के साथ खरीदा जाए तो इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये हो जाती है, जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 10,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.
रेडमी 12 5जी की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. 1,000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो जाती है.