शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में छैला के बाद अब ढली के पास हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. हादसा इतना भयंकर था कि कुफरी जाने वाली सड़क से ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी और फिर नीचे करसोग मार्ग पर यह ट्रक लुढ़ककर पहुंच गया. पिकअप में ड्राइवर को सीट को काटकर निकाला गया. इसी तरह दो अन्य ट्रक सवार के शव हादसे में बुरी तरह से पिचक गए थे. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के ढली में यह घटना पेश आई है. बुधवार सुबह 8 बजे के करीब ढली बायपास पर कुफरी जाने वाली सड़क पर ट्रक और पिकअब में भिड़ंत हो गई. घटना के बाद ये दोनों वाहनों कुफरी मार्ग से नीचे लुढ़कर मशोबरा रोड़ पर जा पहुंचे. हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पिकअप चालक हादसे के बाद गाड़ी में ही फंस गया था. इस दौरान औजारों की मदद से पिकअप की खिड़की को तोड़कर उसे निकाला गया. घटना के दोनों घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया है.
कैसे हुआ हादसा
दरअससल, सेब से लदा ट्रक रामपुर से शिमला की तरफ आ रहा था और जब ढली बाईफर्केशन के पास पहुंचा तो अचानक अनियत्रित हो गया. इस बीच, दूसरी तरफ से जा रही पिकअप को टक्कर मारते हुए यह ट्रक रोड से निचली तरफ शिमला-करसोग रोड पर जा गिरा. डीएसपी अजय भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल यातायात को खोल दिया गया है और ट्रक में चालक समेत तीन लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ट्रक चालक घायल है, जिसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है. हादसे में पिकअप चालक भी बुरी तरह से घायल है. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच चल रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले, शिमला के ही ठियोग से आगे छैला मार्ग पर एक ट्रक ने कई वाहनों को रौंद दिया था. इस घटना में ट्रक के नीचे दबने से कार सवार दपंति की मौत हो गई थी.