उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पोल्ट्री फार्म की गंदगी की वजह से उत्पन्न मक्खियों की समस्या से पिछले कुछ सालों से जूझ रहे आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण समस्या के निराकरण के लिए हाथों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए ग्रामीणों के पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को कई घंटे तक समझाने बुझाने में लगे रहे और मक्खियों की समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया जिसके बाद करीब 12 घंटे ग्रामीणों को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया । गौरतलब हॉकी पोल्ट्री फार्म की वजह से उसके आसपास के आधा दर्जन गांव में मक्खियों का आतंक चरम पर है जिसकी वजह से यहां के लोगों का खाना पीना नहाना धोना और रिश्ते तक टूटने के भी मामले सामने आए हैं
बेनीगंज कोतवाली इलाके में नया गांव देवरिया गांव में बनी पानी की टंकी पर हाथों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर चढ़ाई यह लोग बधाइयां पुरवा गां गांव के रहने वाले हैं दरअसल गांव के पास ही कोरिया ग्राम सभा में वर्ष 2014 में भारत सरकार की वित्त पोषित योजना के अंतर्गत सांगवान पोल्ट्री फार्म की स्थापना हुई थी जिसने 2017 में विधिवत उत्पादन शुरू कर दिया था यहां पर प्रतिदिन डेढ़ लाख मुर्गी के अंडों का उत्पादन होता है जैसे-जैसे पोल्ट्री फार्म की उत्पादन क्षमता बड़ी इलाके के ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ती चली गई पोल्ट्री फार्म के आसपास रहने वाले ग्रामीण के मुताबिक यहां पर पोल्ट्री फार्म की गंदगी की वजह से मक्खियों का आतंक इतना है कि लोग लोगों का जीना हराम है खाना-पीना नहाना धोना यहां तक की सोने के अलावा लड़कों की शादी होना तक दुश्वार है यही नहीं मक्खियों की समस्या को लेकर कुछ बहुएं भी अपना ससुराल छोड़ कर चली गई इस समस्या को लेकर यहां के ग्रामीणों ने कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ किसी बात को लेकर बीती रात बड़ी अपूर्व गांव के सात ग्रामीण अपने हाथों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए सुबह जब लोगों की नजर पोल्ट्री फार्म के विरुद्ध आंदोलन करने में जुटे ग्रामीणों पर पड़ी तो पुराने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई
पानी की टंकी पर आत्मदाह की धमकी देने की खबर के बाद प्रशासनिक अमला और पुलिस के लोगों के अलावा फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी मौके पर तैनात किया गया प्रशासन और पुलिस के लोग कई घंटे तक पानी की टंकी के ऊपर चढ़े ग्रामीणों को समझाने के बाद करीब 12 घंटे बाद सभी को नीचे उतार पाने में सफल रहे प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या होने शीघ्र निस्तारित करने को गंभीरता से देखने और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया जिसके बाद पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया है।