पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफ़र ये दिन मीडिया की सुर्खियों में अपने किसी न किसी बयान की वजह से छाए ही रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर कहा कि, इसे टीम से बाहर निकाल दो और इसकी जगह टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दो।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, टीम इंडिया अपने पिछले दोनों मैचों को बुरी तरह से हारने के बाद आज गयाना में तीसरा टी 20 मैच खेलने उतरेगी।
इस टी 20 सीरीज में ईशान किशन का बल्ला बहुत ही बुरी तरह से नाकाम रहा है और यह मैच करो या मरो की स्थिति में खड़ा हुआ है, ऐसे में वसीम जाफ़र मे टीम के अंदर ईशान किशन को शामिल करने की बजाय उनकी जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शामिल करने की पैरवी की है।
वसीम जाफ़र ने ईशान को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर
वसीम जाफ़र ने कहा कि ईशान किशन एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से अब उन्हे एक शॉर्ट ब्रेक की बहुत जरूरत है। जाफ़र ने आगे कहा कि, ईशान किशन ने पहले टेस्ट में और फिर वनडे सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं।अगर ईशान किशन शॉर्ट ब्रेक के बाद क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में आते हैं तो यह उनके और उनकी टीम के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। ईशान ने पिछली 16 टी 20 पारियों मे सिर्फ 233 रन बनाए हैं और इस सीरीज में भी उनके बल्ले से महज 33 रन ही निकले हैं।
तीसरे टी20 के लिए जाफ़र द्वारा चुनी गई टीम इंडिया
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पाण्ड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल और मुकेश कुमार।