नवापी परिसर में शनिवार को दूसरे दिन भी एएसआई टीम ने सर्वे किया। इस दौरान मुस्लिम पक्ष के साथ टीम मस्जिद परिसर के अंदर गई और वहां मौजूद चीजों की जानकारी इकट्ठा की। वहीं जब टीम ने तहखाना खोलने की बात कही, तो मुस्लिम पक्ष ने उससे इनकार कर दिया।
मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद ने इस मुद्दे पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि हम तहखाने की चाबी क्यों दें उनको, जहां खोलना है, वो खोल लेंगे? उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम पक्ष कोर्ट के फैसले का सम्मान करता है। वो एएसआई की टीम का पूरा सहयोग कर रहा है।
एएसआई की टीम ने आज ( 5 अगस्त) कुल 7 घंटे सर्वे किया। जिसके तहत परिसर की अंदर और बाहरी हर जगह की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी की गई। वहां पर जो त्रिशूल, स्वास्तिक, घंटी आदि जैसी आकृतियां हैं, उसकी भी फोटो लेकर डिटेल वीडियो बनाया गया।