गाजियाबाद कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था फेल, घर निर्माण करने पर गुंडे खुलेआम मांग रहे रंगदारी

गाजियाबाद कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था फेल, घर निर्माण करने पर गुंडे खुलेआम मांग रहे रंगदारी

गाज़ियाबाद : एक तरफ जहां यूपी सरकार प्रदेश को गुंडा मुक्ति करने की बात करती है तो वहीं गाज़ियाबाद कमिश्नरेट इसमें फेल दिख रहा है। कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल दिखाई दे रही है। गुंडे खुलेआम प्लाट पर निर्माण करने के 1 लाख की रंगदारी मांग रहे है। रंगदारी न देने पर गालीगलौज करते हुए तमंचा लगाकर निर्माणाधीन दीवार को गिरायी और पीड़ित को दोबारा निर्माण न कराने की धमकी दी। वही जब आरोपी पुलिस के पास दबंगों की शिकायत करने पहुंचे तो दरोगा फैसले का दबावबना रहा है। पीड़ितों ने आरोपियों और पुलिस के बीच मिलीभगत का आरोप का आरोप लगाया है। मामला क्रासिंग रिपब्लिक के अकबरपुर बहरामपुर का है।

पीड़ितों पुलिस को शिकायत पात्र देते हुए बताया कि प्लाट को बनाने के लिए कर्जा लेकर उसे बनाना शुरू किया तो पीड़ित के पास कुछ दबंग एवं भूमाफिया किस्म के लोग दिनांक 20/07/23 को आए, जिनमें रवि यादव निवासी ग्राम दीनानाथपुर पुटी थाना मसूरी, ललित यादव पुत्र रामवीर यादव, ग्राम अकबरपुर बहरामपुर मनोज, वे तीन-चार अन्य अज्ञात व्यक्ति आये और प्रार्थी से धमकाते हुए कहने लगे प्लाट पर काम चालू कर दिया और हमसे पूछा भी नहीं प्रार्थी ने कहा भाई यह प्लाट तो मेरा है और सभी कागजात मेरे पास है प्रार्थी आपको जानता भी नहीं आपसे क्यों पूछेगा जिस पर उक्त सभी लोग आग बबूला हो गए और प्रार्थी की दीवार तोड़कर पूरा निर्माण ध्वस्त कर दिया और कहां यहां अगर काम करना है तो पहले हमें 100000 दो उसके बाद काम करना नहीं तो तुम्हें इसी प्लाट में दफन कर देंगे।


Leave a Reply

Required fields are marked *