बेटा होने पर मिठाई नहीं खिलाई तो बांधकर पीटा,सिर पर चोट लगने से दलित युवक की मौत

बेटा होने पर मिठाई नहीं खिलाई तो बांधकर पीटा,सिर पर चोट लगने से दलित युवक की मौत

बरेली में बेटा होने पर लड्डू और शराब न देने पर दबंगों ने दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा। आरोप है कि उसकी पत्नी से घर में घुसकर रेप किया। उसे भी मारा-पीटा। मारपीट में युवक सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 20 दिन बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना 11 जुलाई की है और युवक की मौत 31 जुलाई को हुई।

पूरा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाला दलित युवक (28 साल) मजदूरी करता था। उसकी 2 साल पहले शादी हुई। कुछ महीने पहले बच्चा भी हुआ। पति के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस लेने पहुंची पत्नी ने कहा कि बेटा होने पर गांव के तीन युवक दावत में लड्‌डू मांग रहे थे।

वो कह रहे थे कि तेरी शादी हो गई, अब पत्नी को बच्चा भी हो गया। न तो शराब का पव्वा दिया और न ही लड्‌डू खिलाए। मगर, मेरे पति ने उन्हें लड्डू खिलाने से मना कर दिया। कहा कि हम लोग तो पहले की लड्डू पूरे गांव में बांट चुके हैं। इससे वो लोग नाराज हो गए।

घर में घुसकर इज्जत लूटी, मारा-पाटी भी

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद मेरे पति खेत में चले गए। मैं घर पर अकेली थी। आरोपी मौका देखकर घर में घर में घुस गए। मेरी इज्जत लूटने की कोशिश की। मैंने विरोध किया तो पहले मुझे मारा-पीटा फिर जबरन तीनों ने मेरे साथ दरिंदगी की। जब मैं बेहोश होने लगी, तब वो लोग मुझे छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद मेरे पति खेत से लौटकर आए। मैंने उन्हें पूरी आपबीती बताई।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद पति दबंगों के घर चले गए। जब उन्होंने आरोपियों से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने पति को मारना-पीटना शुरू कर दिया। फिर गांव में एक पेड़ से पति बांध दिया और बेहरमी से पीटा। जब उन्हें लगा कि पति की मौत हो जाएगी, तो वो उन्हें छोड़कर भाग गए। फिर हम लोग पति को आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां 20 दिन इलाज के बाद यानी सोमवार को उनकी मौत हो गई।

'मेरी जान को खतरा, वो लोग कुछ भी कर सकते हैं'

पीड़िता ने आगे बताया कि दबंगों ने धमकी दी थी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। हम दलित परिवार से हैं, जबकि आरोपी लाेग अपर कास्ट से हैं। पता नहीं कब हमारे साथ क्या कर दें? हमें जान का खतरा है कि वह फिर मेरे साथ अनहोनी न कर दें।

इंस्पेक्टर ने कहा- पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप गलत

फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि यह मामला लड्‌डू मांगने पर विवाद का था। पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप गलत है। युवक के सिर में चोट लग गई थी, 11 जुलाई की यह घटना है। उसके बाद युवक काम करने चला गया। अब युवक की मौत हुई है। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। युवक की पत्नी ने पूर्व में रेप या छेड़छाड़ की बात नहीं कही थी।

बरेली के तहसील आंवला के थाना भमोरा क्षेत्र में पति के बुलावे पर 4 साल बाद ससुराल पहुंची महिला की 4 साल की बेटी की उसी रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मायके वालों को बुलाया। ससुराल वालों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर खदेड़ दिया। ससुराल वाले महिला पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने मृतक मासूम का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


Leave a Reply

Required fields are marked *