बेखौफ़ी की इंतिहा , बीच सड़क ट्रैफिक रोककर छलकाए जाम , वीडियो वायरल

बेखौफ़ी की इंतिहा , बीच सड़क ट्रैफिक रोककर छलकाए जाम , वीडियो वायरल

यूपी के हरदोई में शराबी युवकों के बीच सड़क पर जाम छलकाने और उत्पात मचाने का मामला सामने आया है।दरअसल शराबियों ने पहले बीच सड़क पर गिलास रखकर पहले बोतल से पैग बनाया और फिर जमकर गाली गलौज शुरू कर दी।शराबियों की इस हरकत से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। काफी देर तक शराबी बीच सड़क पर ही गिलास रखकर बोतल से पैग बनाते रहे और गाली गलौज करते रहे।इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बेखौफ शराबी गुंडों के सड़क पर आतंक मचाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्पात मचाने वाले दो शराबियों को हिरासत में लिया है और कार्यवाही में जुटी है।

हरदोई में बीच सड़क पर गिलास रखकर हाथ में शराब की बोतल लेकर पैग बनाने का यह मामला थाना कोतवाली शहर इलाके में आरटीओ ऑफिस के निकट सरकुलर रोड का है।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कुछ युवक हाथ में शराब की बोतल लिए हुए हैं और जमीन पर गिलास रखें हैं।यह युवक पहले जमीन पर रखे गिलासों में शराब डालते हैं और फिर उसमें पानी मिलाते हैं जिसके बाद बीच सड़क पर ही गाली गलौज शुरू कर देते हैं।काफी देर तक नशे में धुत्त इन शराबी गुंडों का क्रियाकलाप चलता रहता है और सड़क पर जाम लग जाता है लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती कि इन्हें इस आतंक से रोक सके।मतलब साफ है कि इन गुंडों को ना तो पुलिस का खौफ है और न ही आम जनमानस को होने वाली तकलीफ से कोई सरोकार है लिहाजा बेखौफ अंदाज में बीच सड़क पर ही गुंडागर्दी और नशेबाजी करने में जुट गए ।

हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने बीच सड़क पर शराब पीने और उत्पात मचाने वाले शराबी गुंडों की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्पात मचाने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया और कार्यवाही में जुट गयी । स्थानीय लोग बताते हैं कि आरटीओ ऑफिस के निकट शाम ढलते ही शराबियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है और फिर शराबी जमकर उत्पात मचाते हैं।रोजाना शराबियों की इस हरकत से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है।ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इन शराबी गुंडों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन लिया जाएगा या फिर इसी तरह से यह लोग शराब पीकर उत्पात मचाते रहेंगे।


Leave a Reply

Required fields are marked *