पिंजड़ों में कैद पंछियों को आजाद कराने की खुद से मुहिम चलाते इस पुलिस वाले को एसपी ने दिया ये इनाम

पिंजड़ों में कैद पंछियों को आजाद कराने की खुद से मुहिम चलाते इस पुलिस वाले को एसपी ने दिया ये इनाम

पुलिस कर्मियों के बारे में अगर 10 खबरें आती हैं तो 10 में से 8 नकारात्मक ही होती हैं , पब्लिक के जेहन में भी पुलिस का चेहरा स्याह ही रहता है अमूमन पर कुछ ऐसी ख़बरें भी आती हैं जो इस स्याह पुलिसिया चेहरे को श्वेत करने लगती हैं । आसमान में उड़ते , चहचहाते , बेलौस , आजाद परिंदे किसे अच्छे नही लगते , यही परिंदे जब किसी पिंजड़े में कैद होते हैं तो इनकी बेबसी भी महसूस कर सकता है कोई भी ।

हरदोई जिले में तैनात एक ऐसा पुलिस वाला है जो पिंजड़ों में कैद इन परिंदों को आजाद करवाने की मुहिम खुद से ही छेड़ रखा है । चाहें इसके लिए इस पुलिस वाले को रुपये खर्चने पड़ें बहेलिए की गरीबी को देखकर या फिर सख्ती दिखानी पड़े , ये पुलिस वाला जहां कहीं भी कैद में पंछियों को देखता है उनको मुक्ति दिला ही देता है , कैसे भी दिलाये । इस पुलिसवाले का नाम है सुरेश सबलोक जो डायल 112 की पीआरवी 2711 पर तैनात हैं । इनकी इस नेकदिली के बारे में जानकर हरदोई जिले के एसपी राजेश द्विवेदी ने 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सुरेश सबलोक की हौसला अफजाई की और सुरेश की पीठ थपथपाई । 



Leave a Reply

Required fields are marked *