उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से सीतापुर जिले का एक बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया । पकड़ा गया बदमाश अतरौली इलाके में कल पकड़े गए चोर गिरोह का सदस्य था। जो कल अपने गिरोह के चार सदस्यों के पकड़े जाने के दौरान मौके से फरार हो गया था। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम सरगर्मी से लगी हुई थी।
पुलिस के कड़ी अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज में पुलिस की गोली से घायल होकर पहुंचे इस शातिर बदमाश का नाम राजेश है जो सीतापुर जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र के मझिया गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक अतरौली थाना इलाके में कल पुलिस द्वारा सीतापुर जिले के चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तारी के दौरान इनका एक साथी फरार हो गया था पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आज उसके अपने एक साथी के साथ बाइक से शहर कोतवाली इलाके में आने की सूचना मिली।
पूरे जिले में पुलिस चेकिंग शुरू की गई तो पिहानी कोतवाली इलाके के मंसूरपुर गांव के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो लोगो ने पुलिस को देख कर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायर करके भागने का प्रयास किया बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश राजेश के पैर में गोली लगी है जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध असलाह चोरी के जेवर और बाइक बरामद हुई है उसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है।