नशेड़ी ने मचाया उत्पात तो सिपाही ने जूतों से कर दी पिटाई , वीडियो वायरल , सिपाही सस्पेंड

नशेड़ी ने मचाया उत्पात तो सिपाही ने जूतों से कर दी पिटाई , वीडियो वायरल , सिपाही सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नशेड़ी युवक की करतूत से परेशान लोगो की मदद करना एक सिपाही को तब भारी पड़ गया जब सिपाही के उत्पात मचा रहे युवक को जूते मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। सिपाही ने नशेड़ी युवक के उत्पात मचाने और परेशान लोगो की गुहार के बाद जब नशेड़ी युवक को रोका तो युवक सिपाही पर ही हमलावार हो गया जिसके बाद सादी वर्दी में मौजूद सिपाही के द्वारा 4 मिनट 38 सेकेण्ड में 41 से अधिक जूते युवक को मारे गए हैं। शनिवार रात की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित करके विभागीय जांच के आदेश दिए है। सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की बात कर रही है।

सरेआम दुकान के सामने युवक की जूतों से पिटाई कर रहा यह सिपाही शाहाबाद कोतवाली में यूपी 112 में तैनात दिनेश अत्री है।इसकी ड्यूटी शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेझा चौराहे पर मोटरसाइकिल दस्ते में थी। दरअसल सिपाही सादी वर्दी में दूकान पर सामान खरीदने गया था। वहीं पर एक नशेड़ी युवक भी मौजूद था और लोगो से गाली गलोज कर रहा था , महिलाओ से लेकर पुरषो को परेशान कर रहा था और जबरदस्ती दुकानों के अंदर घुस रहा था और फ्री में कोल्ड ड्रिंक उठा रहा था।सामान खरीदने मौके पर पहुंचे सिपाही को देखकर स्थानीय लोगो ने नशेड़ी युवक के उत्पात से आजिज आकर सिपाही से गुहार लगायी। बताया जाता है जब सिपाही ने नशे में हंगामा कर रहे युवक को रोकने की कोशिश की तो नशेड़ी युवक सिपाही से भिड़ गया और उसके ऊपर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद सिपाही ने भी जूते निकालकर युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया। चार मिनट 38 सेकेण्ड में सिपाही ने नशेड़ी युवक के 41 जूते मारे जिसके बाद नशेड़ी युवक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। लेकिन शनिवार रात हुए इस वाकये का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो ने महिलाये से लेकर पुरुष  तक नशेड़ी युवक को लानत मलामत करती नजर आ रही है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जब इस पूरे मामले की जांच हुई तो जूते मारने वाला पुलिस का सिपाही दिनेश अत्रि निकला जिसके बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित करके पूरे मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए है।


Leave a Reply

Required fields are marked *