Seema Haider जैसा मामला आया सामने, Bangladesh की जूली पहुंची भारत और प्रेमी को ले गई अपने साथ... अब प्रेमी की मिली खून से लथपथ तस्वीरें

Seema Haider जैसा मामला आया सामने, Bangladesh की जूली पहुंची भारत और प्रेमी को ले गई अपने साथ... अब प्रेमी की मिली खून से लथपथ तस्वीरें

इन दिनों पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। पाकिस्तान से आई सीमा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि इसी बीच अब उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ऐसी ही सरहद पार वाली लव स्टोरी देखने को मिली है।

इस मामले में बांग्लादेश की एक महिला जूली, अपने साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस सर्किल पर रहने वाले युवक अजय को अपने साथ बांग्लादेश ले गई। अजय का परिवार अब अपने बेटे के लिए काफी परेशान हो रहा है। अजय का परिवार अपने बेटे को सही सलामत वापस लाने के लिए पुलिस के लगातार चक्कर काट रहा है। 

मुरादाबाद के सिविल लाइंस के इस युवक अजय इस मामले में पीड़ित है। अजय यहां अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था। कुछ वर्षों पहले बांग्लादेश की जूली से अजय की मुलाकात फेसबुक पर हुई। इसके बाद दोनों की लगातार बातचीत शुरू हो गई, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई। अजय से मिलने जूली बांग्लादेश से मुरादाबाद तक आई। अजय की मां का कहना है कि जब जूली भारत आई तो वो अकेले नहीं थी, मगर उसके साथ उसकी 11 वर्ष की बेटी भी आई थी। भारत आने के बाद अजय और जूली ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी। जूली के पास 15 दिन का वीजा था, जिसके बाद वो फिर बांग्लादेश चली गई थी। 

अजय के परिवार का कहना है कि शादी के बाद होली पर बांग्लादेश से जूली फिर भारत आई थी और इस दौरान वो डेढ़ महीने के लिए भारत में रही थी। इसके बाद वो दोबारा बांग्लादेश चली गई। इसके बाद कोलकाता के रास्ते अजय बांग्लादेश बॉर्डर गया था। इस दौरान बांग्लादेश बॉर्डर पार करवा कर जूल उसे अपने साथ ले गई। इसके बाद अजय के परिवार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अजय की मां का कहना है कि उनके पास मैसेज आया था, जिसमें उनका बेटा अजय बांग्लादेश में घायल अवस्था में दिख रहा था। अजय के परिवार के पास उसकी खून से लथपथ फोटो भेजी है। पुलिस ने जब इस नंबर पर संपर्क किया तो पता चला की अजय ठीक है जल्दी लौट आएगा। वहीं पुलिस इस मामले में जूली की छानबीन कर रही है। पुलिस जानने में जुटी है कि जूली का वीजा लगा था या नहीं लगा था। पुलिस इस संबंध में सभी जरुरी दस्तावेजों को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *