कोतवाल ने मारा थप्पड़ तो एसपी ने बचाई घायलों की जान , मातहत ने ताक पर रखा पुलिस का इक़बाल तो कप्तान ने कायम की इंसानियत की मिसाल

कोतवाल ने मारा थप्पड़ तो एसपी ने बचाई घायलों की जान , मातहत ने ताक पर रखा पुलिस का इक़बाल तो कप्तान ने कायम की इंसानियत की मिसाल

24 घण्टे के अंदर यूपी पुलिस के श्वेत और स्याह दोनो चेहरे देखने को मिले हरदोई जिले में । जहां एक ओर एक इंस्पेक्टर का एक वीडियो सामने आया जिसमे वो एक रेस्टोरेंट वाले को थप्पड़ मार रहे हैं वो भी महज इस लिए कि रेस्टोरेंट वाले ने खाने का बिल मांग दिया था , वहीं दूसरी ओर जिले के एसपी राजेश द्विवेदी का वीडियो सामने आया जिसमे वो खुद खड़े होकर युद्ध स्तर पर हादसे में घायल सड़क किनारे तड़प रहे घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं , एसपी राजेश द्विवेदी अगर तेजी ना दिखाते तो घायलों को बचना असंभव ही था लगभग ।

यूपी के हरदोई में जहां एक ओर संडीला कोतवाल नित्यानन्द सिंह का एक रेस्टोरेंट चलाने वाले को थप्पड़ मारते हुए का सीसीटीवी फुटेज देखा गया वहीं एसपी राजेश द्विवेदी का इंसानियत भरा चेहरा भी लोगों को देखने को मिला । दरअसल एक बेकाबू बस ने सड़क किनारे बेंच पर बैठे लोगों को टक्कर मार दी थी और फिर कई गाड़ियों में टक्कर मारते हुए नगर पालिका कूड़ेदान में टकरा गई थी।हादसे के बाद सड़क किनारे बैठे दो लोग और चालक गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे थे।इस दौरान गश्त पर निकले एसपी को सूचना मिली तो आनन-फानन एसपी स्थानीय पुलिस से पहले ही मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन घायलों को ई रिक्शा और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

सड़क हादसे में घायल लोगों भारी-भरकम भीड़ और एसपी राजेश द्विवेदी की घायलों को उपचार के लिए भिजवाने की तस्वीरें कोतवाली शहर थाना क्षेत्र की हैं । बीते दिन की बीती शाम डीएम चौराहे से नुमाइश चौराहे की ओर एक बस तेजी के साथ जा रही थी।बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था लिहाजा बेकाबू बस ने पहले सड़क के किनारे बेंच पर बैठे दो लोगों को टक्कर मारी फिर कुछ कार और बाइक में टक्कर मारने के बाद नगरपालिका के कूड़ेदान में जाकर टकरा गई।जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी।

हादसे में घायल लोगों के सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना किसी ने एसपी राजेश द्विवेदी को दी,गश्त पर निकले एसपी राजेश द्विवेदी आनन-फानन मौके पर पहुंच गए।एसपी के पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस और सीओ भी मौके पर पहुंचे। मौके पर एसपी ने खुद खड़े होकर सड़क पर घायल होकर तड़प रहे लोगों को आनन फानन अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। एसपी राजेश द्विवेदी के खुद मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भिजवाने और सही समय पर उपचार मिलने के कारण उनकी जान बच जाने को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी की जमकर तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *