देश भर में भीषण बारिश के चलते ट्रेनों के निरस्त होने का क्रम जारी है। उत्तर रेलवे ने पिछले 24 घंटे के अंदर 200 से ज्यादा गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। जबकि शनिवार को लखनऊ से गुजरने वाली पांच प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 17 जुलाई तक 8 ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है।
रेलवे पिछले तीन दिन में लोगों के 70 लाख रिफंड के दौर पर जारी कर चुका है। अभी तक करीब 75 हजार यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया है। उनकी यात्रा पूरी नहीं हो पाई है। इसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि जो ट्रेन चल रही हैं उनके यात्रियों को भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। लोग घंटों स्टेशन के वेटिंग रूम में बैठे रहते हैं।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 15005 गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस, 14230 देहरादून प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया मेल एक्सप्रेस, 12331 हावडा जम्मूतवी एक्सप्रेस व 12231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रही।
14217 प्रयागराज संगम चंडीगढ़ एक्सप्रेस शुक्रवार को बदले हुए रूट साहिबाबाद नई दिल्ली सब्जी मंडी के रास्ते चलाई गईं। ऐसे ही 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद नई दिल्ली दिल्ली, 14207 प्रतापगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलाई जाएगी।14206 दिल्ली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 14208 दिल्ली प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली आजमगढ़ एक्सप्रेस वाया दिल्ली नई दिल्ली साहिबाबाद चलाई गई।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से शनिवार को 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून मुज़फरपुर एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेंगी।
इनको बदले रूट से चलाया जाएगा
गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद नईदिल्ली दिल्ली किशनगंज के रास्ते, 19601 उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, दिल्ली दिल्ली सरायरोहिल्ला नई दिल्ली साहिबाबाद तथा 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस सब्जी मंडी नईदिल्ली साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
रविवार को यह गाड़ियां नहीं चलेंगी
- 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस
- 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस
- 14229 प्रयागराज संगम देहरादून एक्सप्रेस
- 14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस
17 जुलाई को इनका संचालन नहीं होगा
- 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस
- 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस
- 15001 मुज़फरपुर देहरादून एक्सप्रेस
- 14230 देहरादून प्रयागराज संगम एक्सप्रेस