लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपना मुख्य कोच बनाया है। मौजूदा कोच एंडी फ्लावर का दो साल का अनुबंध समाप्त होने के बाद यह फैसला लिया गया है। लैंगर ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने के साथ साथ वहां की मुख्य टीम के कोच भी रह चुके हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
जस्टिन लैंगर को मई 2018 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। लैंगर के कार्यकाल में ही साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था।
टी - 20 में कोचिंग का भी अनुभव
लैंगर को टी- 20 में भी कोचिंग कराने का बढ़िया अनुभव है। उनकी कोचिंग में पर्थ स्कॉर्चर्स ने तीन बार बिग बैश का खिताब जीता था। यह आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लिग है। मुख्य कोच के रूप में शामिल होने पर जस्टिन लैंगर ने कहा, “लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल में एक शानदार कहानी बनाने की यात्रा पर हैं। उस यात्रा में हम सभी की भूमिका है और मैं आगे बढ़ने वाली टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।" लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने लगातार दूसरे साल आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई है।
100 से ज्यादा ट्रेस्ट खेलने का अनुभव
लेंगर को 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेला है। इसमें उन्होंने करीब 55 के स्ट्राइक से रन बनाए है। अपने 14 साल के टेस्ट कैरियर में उन्होंने 105 टेस्ट मैच में 44.74 के औसत से 7696 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है। लेंगर टेस्ट की तरफ से वनडे में सफल नहीं हो पाए थे। उनको महज 8 मैच खेलने का मौका मिला था। इसमें उन्होंने महज 160 रन ही बनाए। हालांकि इसमें उनका स्ट्राइक रेट करीब 88 का रहा। यह बताता है कि वह काफी तेज बैटिंग करना पसंद करते थे। घरेलू क्रिकेट में लैंगर ने 41 टी- 20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा।