पहले मध्यप्रदेश के सीधी का पेशाब कांड फिर यूपी के सोनभद्र का चप्पल चटवाई कांड और अब यूपी के ही हरदोई के पिहानी से सामने आया पैरों में लोटवाई कांड । ये सारे कांड इस बात का प्रमाण हैं कि आजादी मिलने के दशकों बीत जाने के बाद भी कहीं न कहीं सामंत शाही , राजशाही , बादशाही कई लोगो के मन मे एक कोना अपना रिजर्व किये हुए है । एक बात और जैसे जैसे आजादी मिलने का दिन यानि 15 अगस्त आ रहा है वैसे वैसे ही इस तरह के कांड मामले सामने आ रहे हैं और हुए इन तीनो कांडों में से दो कांडों एमपी के प्रवेश शुक्ला और हरदोई के पिहानी में हुए पैरों में लोटवाई कांड में समानता ये मिली कि दोनों कांडों में जो पीड़ित थे वो बाद में खुद से ही डैमेज कंट्रोल करने में लगे दिखाई देने लग गए , आरोपियों का बचाव करते दिखने लग गए या कहें मरते क्या न करते वाली पोजिशन में दिखाई देने लग गए ।
ताजा मामले को समझें तो हरदोई में सपा की पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष के पैरों के आगे सिर रखे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह उनके पैरो के आगे अपना सर रखकर हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान कुछ लोग तेज़ आवाज में माफ़ी मांगने की बात पीछे से कहते नजर आ रहे है. इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा पालिका अध्यक्ष खेमे में खलबली मच गई और आनन फानन में एक और वीडियो सपा खेमे से जारी किया गया जिसमे सपा की पिहानी पालिका अध्यक्ष के पैरों में गिरकर माफी मांगने वाला युवक फिलहाल महिला अध्यक्ष को माँ समान बताते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने की बात बोलता दिखने लगा ।वही नगरपालिका पिहानी की महिला अध्यक्ष शाहीन बेगम ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है।
सोशल मीडिया पर तेज़ी से शुक्रवार देर रात वायरल वीडियो पिहानी नगर पालिका का है वीडियो में नगर पालिका के मोहल्ला मीर सराय में रहने वाला एक दलित युवक राजाराम पुत्र रामपाल नगर पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम के पैर के आगे हाथ जोड़कर सर रखकर माफ़ी मांग रहा है । युवक उनके पैरों के पास हाथ जोड़कर सिर रखकर कहता नजर आ रहा है बहुत बड़ी गलती हो गयी माफ़ कर दो इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति तेज़ आवाज में बोलने को कहता है जिसके बाद उसने कहा कि एक बार माफ कर देऊ दोबारा गलती नहीं होगी। जिसके बाद अध्यक्ष वीडियो में युवक से उठने के लिए कहती हैं। पन्द्रह सेकेण्ड के वीडियो को सफाई कर्मी का वीडियो बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अध्यक्ष के पैरो में गिरकर माफ़ी मांगने वाले युवक राजाराम ने गलत बताते हुए वीडियो को चालबाजी बताते हुए अध्यक्ष को माँ सामान बताया और उनके पैर छूने की बात की। वही महिला अध्यक्ष ने इस वायरल वीडियो को अपने राजनैतिक विरोधियों की साजिस बताया। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने वीडियो में झूठे तथ्यों को बताकर वायरल करने की लिखित तहरीर पुलिस में दी है।