हाई टेंशन लाइन विद्युत करंट लगने से एक कांवरिया की मौत,एक झुलसा

हाई टेंशन लाइन विद्युत करंट लगने से एक कांवरिया की मौत,एक झुलसा

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में कांवड़ यात्रा में शामिल होकर गंगा तट जा रहे एक कांवरिया की हाईटेंशन विद्युत लाइन का करंट लगने से मौत हो गई मौत हो गई जबकि एक कांवरिया करंट लगने से झुलस गया। घायल का कांवरिया को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर निवासी कन्हैया लाल का 22 वर्षीय पुत्र अमित और गांव के रामनारायन साथियों के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल होकर मेहंदी घाट गंगा तट ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पर साउंड सर्विस लगी थी जिस पर वह बैठे थे गांव के पास में ही निकली 11000 विद्युत लाइन की चपेट में आ गये।जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। साथियों ने आनन-फानन में दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर अमित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि रामनारायण का उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Leave a Reply

Required fields are marked *