MP के पेशाब कांड के बाद UP का चप्पल चटवाई कांड आया सामने

MP के पेशाब कांड के बाद UP का चप्पल चटवाई कांड आया सामने

मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड अभी ठंडाया भी नही था कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक चप्पल चटवाई का वीडियो वायरल हो गया है । सोनभद्र में एक दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ है । सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक द्वारा दूसरे युवक को पीटने व उससे अपने चप्पल चटवाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है । इस पूरे मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है ।

वायरल विडियो में दबंग लाइनमैन युवक को जमकर मारने पीटने के बाद अपने पैर पर गिरवाकर जीभ से चप्पल चटवाता नजर आ रहा है । इतना ही नहीं दबंग लाइनमैन पीड़ित को कान पकड़ कर उठक बैठक भी करवाता नजर आ रहा है. विडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस की जांच में पता चला कि ये घटना 6 जुलाई सोनभद्र जिले शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालडीह गांव का है । आरोपी संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के ओडहथा गांव का निवासी है. पुलिस के मुताबिक, मामले में पीड़ित युवक शाहगंज थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव में अपने मामा के घर आया था, जहां उसने बिजली में आई तकनीकी खामी को ठीक कर दिया ।

मामले में जानकारी करने पर पता चला कि पीड़ित युवक राजेन्द्र पुत्र श्रीराम ग्राम बहुआर थाना राबर्टसगंज का निवासी है और अनुसूचित जाति का है । पीड़ित 6 जुलाई को अपने मामा नन्दू पुत्र दुलारे निवासी बालडीह थाना शाहगंज के घर आया हुआ था. मामले को लेकर पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि मामा के घर की बिजली खराब थी, जिसके बाद मैंने शाम 4 बजे घर के अन्दर और बाहर फाल्ट चेक कर रहा था। पीड़ित के मुताबिक इसी बीच शाहगंज पावर हाउस पर नियुक्त संविदा कर्मचारी तेजबली सिंह पटेल पुत्र रामधनी सिंह निवासी ओड़हथा थाना शाहगंज आकर मुझे अकारण गाली देने लगे । इतना ही नहीं आरोपी ने मेरे साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मुझे अपने चप्पल पर थूक कर चटवाया। आरोपी की इस पिटाई से मुझे अंदरुनी चोटें भी आई हैं. आस पास के लोग बीच बचाव मे आए तो वह मूझे छोड़कर भाग गया ।

फिलहाल आरोपी तेजबली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और विद्युत विभाग से उसकी संविदा समाप्त कर दी गई है ।



Leave a Reply

Required fields are marked *