PM Modi पर भूपेश बघेल का पलटवार, आप आए तो झूठ की बयार बहने लगी, किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता

PM Modi पर भूपेश बघेल का पलटवार, आप आए तो झूठ की बयार बहने लगी, किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। छत्तीसगढ़ में उन्होंने कई योजनाओं और परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद वह भाजपा की संकल्प रैली में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। इतना ही नहीं, धान खरीद के बहाने उन्होंने कांग्रेस की राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। मोदी के बयान के बाद फिर राज्य की राजनीति तेज हो गई है। आपको बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 

भूपेश बघेल का पलटवार

मोदी पर आप राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मोदी जी आप राज्य में आए तो फिर से झूठ की बयार बहने लगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के किसान को कोई अब गुमराह नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि PM मोदी आए, उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ को कुछ मिलेगा लेकिन एक फूटी कौड़ी उन्होंने नहीं दी। 2006-2007 में यूपीए सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों का लोकार्पण करके वे गए हैं। जो अमित शाह झूठ बोलकर गए थे कि धान खरीदी केंद्र सरकार के पैसे से होती है वही झूठ बोलकर PM मोदी गए हैं। उन्होंने ककहा कि प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए।

कोई गुमराह नहीं कर सकता

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है। उन्होंने कहा कि अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी? उन्होंने दावा किया कि आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने ग़लत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी। लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है। भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है। वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता। आप भी नहीं।

Leave a Reply

Required fields are marked *