पब्जी खेलकर मिले दो दिल , तोड़ भारत और पाकिस्तान की सीमाएं भारत आयी अपने सचिन संग रहने उसकी सीमा

पब्जी खेलकर मिले दो दिल , तोड़ भारत और पाकिस्तान की सीमाएं भारत आयी अपने सचिन संग रहने उसकी सीमा

कोरोना काल में सचिन और सीमा दोनों पबजी गेम खेलकर समय बिताते थे। इसी दौरान उनका परिचय हुआ।पबजी गेम पार्टनर संग जिंदगी बिताने के लिए पाकिस्तान की 27 वर्षीय सीमा चार बच्चों संग दो देशों की बॉर्डर ही नहीं सारे बंधन लांघकर रबूपुरा कस्बे में पहुंच गई। लेकिन सीमा गुलाम हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा पर बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत आकर 50 दिन तक रहने और सचिन पर पाकिस्तानी महिला को शरण देने व अवैध रूप से भारत लाने की साजिश के आरोप में कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारी सीमा के चारों बच्चों को न्यायालय पेश करने की बात कर रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची सीमा गुलाम हैदर सचिन से बेइंतहा मोहब्बत करती है और सचिन भी उसे दिल-ओ-जान से मोहब्बत करता है। आज जब पहली बार सचिन मीडिया के सामने आया तो इस बात को सबके सामने कहने से वह बिल्कुल नहीं हिचका। जब सचिन से पूछा गया कि क्या तुम अब भी सीमा से प्यार करते हो तो उसने कहा, हम आपस में बहुत प्यार करते हैं। मैं सरकार से मांग कर रहा हूं कि हमारी शादी करा दी जाए और हमारा घर बस जाए बस। वही सीमा का कहना था, कि मै सचिन के बगैर एक पल भी नहीं रह सकती हूं।

दो जुलाई को पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा गुलाम हैदर के रबूपुरा में अवैध रूप से रहने का खुलासा किया था। वह चार बच्चों संग नेपाल के रास्ते भारत आई थी। रबूपुरा में सीमा परचून की दुकान में दस हजार रुपये की नौकरी करने वाले सचिन के साथ रह रही रबुपूरा के अम्बेडकर नगर मे ढाई हजार के मकान में रह रही  थी। मकान मालिक को उसके पाकिस्तानी होने का शक नही हुआ ।

पुलिस टीम ने जब छानबीन शुरू की तो सीमा और सचिन फरार हो गए। दोनों आरोपी बच्चों के साथ टैक्सी से जेवर और फिर बस से पलवल होते हुए बल्लभगढ़ पहुंच गए। पुलिस ने उन्हे वहां से गिरफ्तार किया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है सीमा हैदर के संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी एजेंसी और पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। बताया गया है कि सीमा और सचिन की ऑनलाइन पहचान वर्ष 2020 में हुई थी। अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इस मामले की जांच कर रही है।
#noida #pakistan #love #pubg


Leave a Reply

Required fields are marked *