ई रिक्शा वाले के नाम करोड़ो का लेन देन दर्ज मामले में आये पेचीदा मोड़ , बड़े सिंडिकेट से जुड़े अब तार

ई रिक्शा वाले के नाम करोड़ो का लेन देन दर्ज मामले में आये पेचीदा मोड़ , बड़े सिंडिकेट से जुड़े अब तार

ई रिक्शा चलाने वाले अमन राठौर के खाते में दर्ज करोड़ो के लेन देन पाए जाने वाले मामले में एक से एक खुलासे हो रहे हैं । मामला हरियाणा के रोहतक के एक थाने में रेलवे के 4 करोड़ के सामान की चोरी के दर्ज एक मुकदमे से जुड़ गया है । उसी चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक से जुड़ी फर्जी कम्पनियों के माध्यम से रेलवे के उस चोरी किये गए माल की बिक्री की गई थी और इन्ही फर्जी कम्पनियों में से एक कम्पनी ई रिक्शा चालक अमन राठौर के नाम पर दर्ज करवाई थी ठगों ने । ये मामले वाकई में बहुत पेचीदा और गम्भीर हैं जिनके तार अब किसी बड़े सिंडिकेट से जुड़ते नज़र आ रहे हैं अब ।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ई-रिक्शा चालक के साथ अजीबोगरीब मामला सामने सामने आया था दरअसल, ई-रिक्शा की बैटरी के लिए बैंक से लोन कराने के लिए व्यक्ति से आईटीआर मांगा गया । आईटीआर को भरवाने के लिए जब वो जन सेवा केन्द्र पहुंचा तो वहां उसे हैरान कर देने वाली जानकारी पता चली. व्यक्ति को पता चला कि उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर दिल्ली में एक कंपनी चल रही है, जिसका टर्न ओवर लगभग 6 करोड़ 67 लाख रुपये है जबकि वह अपने ई रिक्शा में खराब हुई बैटरी बदलवाने के लिए लोन लेने के लिए परेशान और भटक रहा था ।

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद 6 युवक और सामने आए हैं जिनके नाम पर करोड़ो का लेन देन दर्ज पाया गया है और वो भी इस धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं ।



Leave a Reply

Required fields are marked *