PM Modi भोपाल से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

PM Modi भोपाल से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दौरा करेंगे और पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही। प्रधानमंत्री यहां पहुंचने के बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे जहां से वह देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के बीच पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्यक्ष और डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ये ट्रेन मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड के बीच संपर्क को बढ़ाएंगी।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री जिन पांच ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भोपाल में आयोजित एक अन्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी देश के विभिन्न हिस्सों से आये ऐसे 3,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जिन्होंने पार्टी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत सराहनीय काम किया है। शर्मा ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री डिजिटल तरीके से 10 लाख बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के शहडोल जिले के दौरे को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।


Leave a Reply

Required fields are marked *