उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी दुनिया में छवि खराब कर रही है जिस प्रकार से अमेरिका के राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के मुसलमानों के लिए चिंता जताई है उसे देश की छवि खराब हो रही है वही अखिलेश यादव ने यह भी कहा की अमेरिका से कोई उद्योग और कारोबार नहीं मिला है बल्कि आप अमेरिका के हवाले भारत का बाजार किया जा रहा है उन्होंने कहा देशभर में भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में बड़ा मंच बना है तो हम सब लोग बड़ा दिल करके एक दूसरे का साथ देंगे
हरदोई के मल्लावा कसबे में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा --
इस बार गठबंधन भी तैयार हो रहा है दल एक साथ मिलकर से काम करने जा रहे हैं ना केवल दल मिल रहे हैं दिल भी मिल रहे हैं और बड़े दिल से मिल रहे हैं क्योंकि समाजवादियों ने हमेशा जिसको जोड़ा उसे बड़े दिल से जोड़ा चाहे बहुजन समाज पार्टी रही हो चाहे कांग्रेस रही हो चाहे और दल रहे हो हम लोगों ने हमेशा बड़े दिल से जोड़ा है और हमें उम्मीद है कि जब देशभर में भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में बड़ा मंच बना है तो हम सब लोग बड़ा दिल करके एक दूसरे का साथ देंगे
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के एक बयान के सवाल के जबाब में कहा --
सवाल --योगी जी ने कहा है कि मोदी जी वैश्विक मंच पर भारत का माने क्या कर रहे जबकि विपक्ष षड्यंत्र कर रहा है
उत्तर ---देखिए मुझे नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे अमेरिका का कार्यक्रम देखा होगा हमारे गांव में एक कहावत है कि कभी-कभी स्वरस्वती आ जाती है जीभ पर आपके अभी यही कहावत होगी तो सोचिए हमारे प्रधानमंत्री जी इन्वेस्ट की जगह इन्वेस्टिगेट कह दिया आपने सुना कि नहीं सुना और अमेरिका आपको बाजार समझता है अमेरिका के हवाले आप बाजार कर रहे हैं आपको उधोग नहीं मिल रहा कारोबार नहीं मिल रहा है आपका बाजार अमेरिका ले रहा है और यहां कौन नहीं जानता यहां जितने नौजवान हैं सब के पास मोबाइल है इनमें से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो मोबाइल से अपने गांव में सामान मंगा लेते होंगे, क्या अमेजॉन से सामान नहीं मंगा रहे यह लोग ,अमेजॉन कहां की कंपनी है अमेरिका की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है तो सोचिए हमारा बाजार उनके हाथ में है और यह नौजवान भूल ना जाएं यह जो जो सामन बना रहे हो या या मंगा रहे हो वह सब अमेरिका को पता है कि इस गांव में इस नाम के आदमी में इतना सामान एक महीने में मंगाया है उसे सब पता है इसलिए अमेरिका के हवाले हमारा बाजार कर रहे हैं अमेरिका से हमारे लिए कोई काम कोई उद्योग नहीं आ रहा है इसलिए अमेरिका ने भारत का और अमेरिका और भारत के संबंध अच्छा हो यह सब चाहते हैं लेकिन अमेरिका के सामने हमारा भारत बाजार ना बन जाए
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए एक सवाल के जबाब में कहा ----
मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं पत्रकार साथी आज के जमाने में कोई बात यहां हो रही है तो दुनिया में जा रही है इंटरनेट मोबाइल के माध्यम से दुनिया जान रही है सोचिए दुनिया में हमारी छवि क्या बन रही है जब आप मुसलमान भाइयों के खिलाफ यहां इस तरह का काम करोगे जिसके बारे में वहां के राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति चिंतित हैं अगर दुनिया में दुनिया का सबसे ताकतवर देश इस बात के लिए चिंतित है कि मुसलमान भाइयों के साथ भारत में व्यवहार अच्छा नहीं हो रहा है तो सोचिये आप की छवि बनेगी या बिगड़ेगी यह हमारे देश की छवि खराब कर रहे हैं जिस तरीके से मुसलमान भाइयों के साथ व्यवहार कर रहे हैं हमारी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी छवि खराब कर रही है और यह जो चिपको आंदोलन का कह रहे थे मुख्यमंत्री जी को पता ही नहीं कि चिपको आंदोलन क्या है इसको आंदोलन का मतलब पेड़ बचाना पर्यावरण बचाने था , मुख्यमंत्री जे ने याद दिला दिया कि सरकार में जितने भी पेड़ लगे हैं सब मर गए एक भी जिन्दा नहीं
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब प्रधानमंत्री के काहिरा में मस्जिद जाने पर सवाल किया गया --
सवाल आप मुसलमानो की बात कर रहे है प्रधानमंत्री जी ने मस्जिद का दौरा किया
जबाब ---अच्छा किया उन्होंने मस्जिद गए और जो लोग दूसरे जाते हैं अगर मजारों पर मंदिरों पर या कोई पहनावा करते हैं या उनके त्योहारों में शामिल होते हैं तो इस पर किसी को सवाल नहीं खाना चाहिए और खासकर भारतीय जनता पार्टी को सवाल नहीं उठाना चाहिए क्योंकि भारत की जो संस्कृति रही है वह मिली-जुली संस्कृति है हमारी भाईचारे की संस्कृति है हमारी गंगा जमुनी की संस्कृति है कुछ हमने उनको दिया कुछ उन्होंने हमें दिया जो हम लोग मिलकर के रह रहे हैं वही हमारी असली तहजीब है और सदियों से रहते हैं कोई आज नहीं रह रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी यह मान ले कि नफरत की राजनीति , बांटने की राजनीति चलने वाली नहीं है अब बेरोजगारी महंगाई और जो आपने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया है वह सवाल चलेगा जैसा मैंने पहले कहा कि एनडीए का मुकाबला पीडीए करेगा तो हमारे तमाम लोग पीडीए समझ ना पाए जो नासमझ लोग होंगे वह समझ नहीं पा रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के साथ इस बार पिछड़े दलित अल्पसंख्यक और मुसलमान भाई मिलकर के एनडीए का सफाया कर देंगे।