पूर्व काल मे सपा नेता आज़म खान की भैंस खोजने का मामला लोगों के ज़ेहन में होगा ही , चूंकि वर्तमान काल मे नेता शाही पर अफसर शाही हावी बताई जाती है सो अब एक अफसर का कुत्ता गायब होने पर जिले भर की पुलिस काम पर लगा दी गयी है ऐसा मामला चर्चा का विषय बन गया है ।
मेरठ जोन की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का पालतू कुत्ता गायब हो गया है। पुलिसकर्मियों से लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीम कुत्ते को घर-घर ढूंढ रही है। सिविल लाइन और मवाना साइड के 500 घरों में पूछताछ की गई है। सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं, लेकिन अभी कुत्ते का कोई सुराग नहीं लगा है।
कमिश्नर का कहना है, पुलिस, सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मी डॉग को ढूंढ रहे हैं। हो सकता है कोई डॉग चोरी करके ले गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉग की तलाश में पूरा पुलिस प्रशासन जुटा है, लेकिन उसके चोरी होने या गायब होने की लिखित में कहीं शिकायत दर्ज नहीं हुई है।