नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारत की वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. जहां टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को स्थान दिया गया है, वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)और उमेश यादव (Umesh Yadav) को बाहर कर दिया गया है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार बैटिंग प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें रेडबॉल टीम का फिर से उप कप्तान बना दिया गया है. टेस्ट टीम में जिस खिलाड़ी के न होने को लेकर सबसे ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं, वह है सरफराज खान (Sarfaraz Khan).
घरेलू क्रिकेट में लगातार शतक बनाने और रनों का अंबार लगाने के बावजूद सरफराज, सिलेक्टर्स का फिर से दिल नहीं जीत सके हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने टेस्ट टीम में सरफराज के साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया है.
कामरान ने हालांकि अच्छी टेस्ट टीम चुनने की सिलेक्टर की टीम को सराहा लेकिन कहा, ‘एक या दो प्लेयर्स को लेकर बहस हो सकती है. सरफराज खान के रिकॉर्ड देखने के बाद उनका नाम मेरे जेहन में आ रहा है. मिडिल ऑर्डर में उन्होंने जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी है. उन्हें प्लेइंग XI में उन्हें रखना संभव नहीं था लेकिन टीम के साथ जरूर रख सकते थे. उन्हें यह सिग्नल दिया जा सकता था कि आपको बिल्कुल इग्नोर नहीं किया जा रहा है. आप टीम का हिस्सा हो और कभी भी टीम में आ सकते हो. यह बेस्ट मौका था उन्हें वेस्टइंडीज में टीम का हिस्सा बनाने का.’
पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा, ‘इसके अलावा उमरान मलिक (Umran Malik) है. उसके पास पेस है, रिवर्स स्विंग है. वहां ड्यूक का बॉल है उधर, विकेट आपको पता है कि वहां पर कितनी ड्राई और स्लो होती है. वहां पर रिवर्स स्विंग में हेल्फ मिलती है, ऐसे में उसकी स्पीड का फायदा उठाया जाना चाहिए था.’कप्तानी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, वैसे तो भारतीय टीम के टेस्ट कप्त्ज्ञान के तौर पर अपने छोटे कार्यकाल में रोहित शर्मा ने अच्छा किया है लेकिन मैदान पर उन्हें ज्यादा अथॉरिटी दिखाने की जरूरत है. ठीक विराट कोहली की तरह.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार है. मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा कप्तानी में और बेहतर करें. उन्होंने मैदान पर उसी तरह से उपस्थिति दर्शानी चाहिए जैसी विराट कोहली दिखाया करते थे. गौरतलब है कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत, ईशान किशन, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या(उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.