8GB रैम होने का मतलब है फोन का एकदम मक्खन की तरह काम करना. स्मार्टफोन का यूज़ जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे ही इसकी स्टोरेज की ज़रूरत भी बढ़ने लगी है. फोन पर जितना टास्क अच्छे से हो सके, इसके लिए रैम और प्रोसेसर को काम करना पड़ता है. फोन खरीदने के लिए इसकी कीमत के साथ अब हम इसके रैम को भी देखते हैं, ताकि फोन चलाने में ज़्यादा दिक्कत न हो. अगर आप भी बड़ी रैम वाला नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है, और इनके डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं.
Moto G73 5G: इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है. इस फोन में स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ IPS डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Samsung Galaxy M33 5G: सैमसंग Galaxy M33 5G मोबाइल फोन में 6.6 इंच का TFT फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रेजोलूशन 1080 x2408 का है, और ये 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कैमरे के तौर पर सैमसंग Galaxy M33 5G फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Infinix Zero 5G 2023: इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है. इन्फिनिक्स Zero 5G 2023 में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz , टच सैंपलिंग रेट 360Hz और RGB कवरेज 100% है.
Moto G62 5G: इस फोन की कीमत 16,499 रुपये है. Moto G62 फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है, जो 8GB तक की रैम के साथ आता है. फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Moto G62 में 6.55-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है. 5G सपोर्ट करने वाला मोटोरोला का यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Poco X5 5G: ये फोन 17,999 रुपये की कीमत में आता है. पोको X5 5G में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. इसके अलावा फोन के डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है.