Rajasthan: उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, किसानों के बीच नए जिला बनाने पर सलूंबर में पहली सभा करेंगे संबोधित

Rajasthan: उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, किसानों के बीच नए जिला बनाने पर सलूंबर में पहली सभा करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दोपहर उदयपुर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी उनके साथ आए। गहलोत 12.50 बजे किसान सम्मलेन कार्यक्रम के मंच पर पहुंच गए। कृषि मंडी बलीचा में बनाए अस्थाई हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट, राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा, समाजसेवी पंकज कुमार शर्मा, दिनेश श्रीमाली, श्रीमती कामिनी गुर्जर आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

हेलीपेड पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने की मुख्यमंत्री की अगवानी।

गहलोत दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्सव के बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। गहलोत यहां कृषि उपज मण्डी सब यार्ड बलीचा का लोकार्पण, सीएम कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को उदयपुर यात्रा पर है। गहलोत उदयपुर के साथ-साथ नए बनाए जिले सलूंबर भी जाएंगे जहां पर उनकी सभा होगी।

गहलोत दोपहर में हेलिकॉप्टर से सलूंबर प्रस्थान कर जाएंगे। फिर सलूंबर पहुंचकर वहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सलूंबर को जिला घोषित किए जाने पर आयोजित धन्यवाद सभा संबोधित करेंगे। वहां से 3:15 बजे डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

नई मंडी बलीचा का लोकार्पण भी आज

मुख्यमंत्री गहलोत कृषि उपज मण्डी सब यार्ड बलीचा का लोकार्पण भी करेंगे। कृषि उपज मण्डी के सचिव मदन गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति अनाज उदयपुर के ग्राम बलीचा में 125 बीघा भूमि पर नवीन गौण मण्डी प्रांगण का निर्माण किया गया है।

प्रोजेक्ट पर 78.33 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति

इस परियोजना पर कुल राशि 78.33 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई जिसमें से मण्डी समिति द्वारा राशि 54.26 करोड का रुपये नाबार्ड की डब्ल्यूआईएफ योजना अन्तर्गत ऋण लिया गया है तथा मण्डी समिति द्वारा स्वयं के स्त्रोत से वहन की जाने वाली राशि 24.07 करोड़ रुपए है।

760 दुकानें चिन्ह्ति की

परियोजना का कार्य पूर्ण होकर इस पर 54.57 करोड रुपये का व्यय हो चुका है। बलीचा मण्डी परियोजना में 760 दुकान, गोदाम व व्यवसायिक दुकानों के लिए भूखण्डों को चिन्हित किया गया है। 3 भूखण्ड कोल्ड स्टोरेज के लिए व 1 भूखण्ड एग्रो मॉल के लिए आरक्षित किए गए है।

488 भूखण्डों का आवंटन कर चुके

गौण मण्डी प्रांगण बलीचा में आवंटन योग्य 699 भूखण्डों में से मण्डी समिति द्वारा 348 भूखण्ड अनुज्ञापत्र धारी व्यवसायियों, 98 भूखण्ड सामान्य महिला कृषक, 24 भूखण्ड अनुसूचित जाति महिला कृषक, 18 भूखण्ड अनुसूचित जनजाति महिला कृषकों को आवंटित किये जाकर अब तक कुल 488 भूखण्डों का आवंटन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Required fields are marked *