उत्तर प्रदेश की मौजूदा सियासी स्थिति को देखते हुए भविष्य की रणनीति की रूपरेखा तैयार करने के लिए बीजेपी और संघ नेताओं के बीच लगातार मंथन जारी है। लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाहक दत्तात्रेय होश बोले 5 दिन के यूपी प्रवास पर है इसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी 5 दिनों का उत्तर प्रदेश का प्रवास है।
1 जुलाई से 5 जुलाई तक यूपी में रहेंगे आरएसएस प्रमुख
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश 1 जुलाई से 5 जुलाई तक प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख लखनऊ के साथ ही अयोध्या भी जाएंगे और अयोध्या में भी प्रचारकों के साथ बैठक की जाएगी इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रामलला के दर्शन भी करेंगे।
पूर्वी यूपी की संघ कार्यकारिणी की करेंगे बैठक
संघ में बैठकों का दौर जारी है । उत्तर प्रदेश में हो रही ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। जिस बैठक में आर एस एस के प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। संघ के पूर्वी यूपी (अवध, काशी, कानपुर बुंदेलखंड और गोरक्ष-गोरखपुर) इस बैठक में संघ से जुड़े प्रदेश के प्रांतीय प्रचारक और क्षेत्रीय प्रचारक शामिल होंगे। इस बैठक के जरिए प्रदेश की सियासी हालात पर फीडबैक ली जाएगी। और पूर्वी यूपी के प्रांतों की बैठक में स्वयंसेवकों को मंत्र देंगे।
सामाजिक और राजनीतिक हालात को समझेंगे
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का चुनावी वर्ष से पहले यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता से मुलाकात भी कर सकते हैं। और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की जा सकती।