आज पूरे यूपी में बारिश का अलर्ट, मेरठ में गंगा पुल की एप्रोच रोड बही; बिजनौर में 205 मिमी बरसात

आज पूरे यूपी में बारिश का अलर्ट, मेरठ में गंगा पुल की एप्रोच रोड बही; बिजनौर में 205 मिमी बरसात

यूपी में मानसून पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। झांसी में सोमवार तड़के एक घंटे बारिश हुई। मेरठ में हस्तिनापुर-बिजनौर को जोड़ने वाला गंगा पुल की एप्रोच रोड बारिश में बह गई।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश जबकि बाकी 50 जिलों में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया है। इससे पहले, रविवार को 31 जिलों में बारिश हुई है। बिजनौर में 24 घंटे में 205 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अयोध्या में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।

कानपुर में सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के चलते यूपी में काफी तेजी से मानसून आया। पूर्वी यूपी से मानसून ने एंट्री की। 12 घंटे से भी कम समय में मानसून ने पूरे यूपी को कवर कर लिया है।

दो दिन की बारिश से गाजियाबाद पानी-पानी

गाजियाबाद में बीते दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे तापमान जरूर घटा है, लेकिन परेशानियां ज्यादा बढ़ गई हैं। गली-मुहल्लों और अन्य मार्गों पर जलभराव हो गया है। जगह-जगह पानी भर गया है। लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। कई जगह नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। सबसे बुरी स्थिति कस्बा लोनी की है। यहां दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जलभराव के हालात हैं

Leave a Reply

Required fields are marked *