उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बगल स्थित गोल्फ क्लब एक बार फिर सुर्खियों में है। एक बार फिर से गोल्फ क्लब में कुर्ता-पायजामा पहनने पर विवाद हुआ। इस बार विवाद लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के बेटे प्रशांत भाटिया के कुर्ता पायजामा पहन कर गोल्फ क्लब में प्रवेश करने को लेकर हुआ। दरअसल रविवार को चेयरमैन की बैठक में शामिल होने प्रशांत पहुंचे थे।
ड्रेस कोड का पालन करने पर होगी एंट्री
लखनऊ गोल्फ क्लब के सचिव रजनीश चोपड़ा का कहना है कि हमारे कॉल क्लब का ड्रेस कोड है। इसके साथ ही एंट्री मिलती है। यहां के सभी सदस्यों के लिए गोल्फ क्लब के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। यही कारण है कि गोल्फ क्लब में सदस्यों को तमाम सुविधाएं भी दी जाती हैं। अगर इस तरह की कोई घटना हुई भी है तो क्लब के नजरिए से कुछ भी गलत नहीं है।
प्रशांत भाटिया ने जताई नाराजगी
इस पूरी घटना के बाद लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ भाटिया ने नाराजगी भी जताई। कहा कि गोल्फ क्लब में भारतीय परिधानों को प्रतिबंधित करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही प्रशांत भाटिया ने ही क्लब के अध्यक्ष से नियमों में संशोधन करने की अपील भी की है।
2018 में भी हुआ था कुर्ता पायजामा विवाद
जुलाई 2018 में इसी तरह का विवाद सामने आया था, जब चंदौली के एक अधिकारी को कॉल क्लब में घुसने से इसलिए रोका गया क्योंकि वह कुर्ता पायजामा पहन कर आए थे। न्यायिक अधिकारी ने इसका विरोध किया था तो रिसेप्शन पर बैठे भी ड्रेस कोड का हवाला दिया था। जिस पर न्यायिक अधिकारी बाहर चले गए।