गडकरी: पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे

गडकरी: पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे। नागपुर में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन शुरू करने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज कंपनी के अध्यक्ष से वह हाल में मिले थे। गडकरी ने कहा, ‘‘उन्होंने (अध्यक्ष ने) मुझसे कहा था कि उनकी कंपनी भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह इथेनॉल पर ही चलेंगे। बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर शत प्रतिशत इथेनॉल पर ही चलेंगे।’’ गडकरी ने कहा कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैम्री कार की शुरुआत करेंगे जो शत प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी और यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप पेट्रोल से तुलना करेंगे तो यह यह 15 रुपये प्रति लीटर होगा क्योंकि इथेनॉल की दर 60 रुपये है जबकि पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी तो औसत दर 15 रुपये प्रति लीटर पड़ेगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *