BJP संगठन की पड़ताल में बीजेपी सांसद फेल , जताया भी चेताया भी संगठन की नज़र में हैं सांसद

BJP संगठन की पड़ताल में बीजेपी सांसद फेल , जताया भी चेताया भी संगठन की नज़र में हैं सांसद

बीजेपी संगठन ने अपने सांसदों के काम काज , पब्लिक में उनकी छवि और लोकप्रियता का अपने मापदंडों के आधार पर गोपनीय जांच पड़ताल करवाई थी और करवाती रहेगी । इस जांच पड़ताल में 90 प्रतिशत से अधिक सांसद फेल पाए गए । बानगी के तौर पर हरदोई जिले में ये फेल होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा है । टेलीफोनिक इंटेलिजेंस और ग्राउंड इंटेलिजेंस के दल अपनी जांच रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप चुके हैं जिससे अपने सांसदों का प्रथम दृष्टया वाला आकलन केंद्रीय नेतृत्व करने में जुट गया है । इसी क्रम में बीजेपी संगठन ने महा जनसम्पर्क अभियान के आयोजनों में अपने सांसदों की रुचि का प्रतिशत भी निकाल लिया है , इस अभियान के जो मानदंड थे उनको जमीन पर उतारने और मापदंडों पर खरा उतर पाने में बीजेपी के लगभग सभी सांसद फेल हो गए हैं । 

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने एक पत्र जारी कर अपने सांसदों के चेताया टाइप है , उन्होंने अपनी टिपिकल भाजपाई भाषा शैली में जो लिखा उसका अंश इस प्रकार है 

लोकसभा स्तर पर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत प्रत्येक लोकसभा में 1,000 लाभार्थियों से संपर्क करने तथा उससे संबंधित 1,50,000 हजार फोटो सरल या नमो ऐप पर अपलोड किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन आपकी लोकसभा व उसके अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं का डाटा चैक करने पर ऐसा लगता कि उसमें में केंद्र द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ही नहीं, या फिर कार्यक्रमों के आयोजन के उपरांत उसका डाटा सरल या नमो ऐप पर अपडेट ही नहीं किया गया है। इसी संदर्भ में आपकी लोकसभा तथा उसमें आने वाली विधानसभा अनुसार रिपोर्ट भी आपके ध्यानार्थ प्रेषित है।

आपकी लोकसभा में पार्टी के सभी मोर्चों के लिए कार्यक्रमों की योजना अलग से बनाई गई थी तथा सभी कार्यक्रमों की पीपीटी व करणीय कार्यों की सूची भी पत्र के माध्यम से आपको भेजी गई थी। रिकार्ड को चैक करने के उपरांत ज्ञात हुआ है कि मोर्चों द्वारा अपने सभी कार्यक्रमों का पूर्ण निष्पादन सनिश्चित नहीं किया गया है। इसे गंभीरता से लिया जाए और सभी कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करवाएं।

आपकी लोकसभा में दिनांक 20 जून, 2023 से घर-घर चलो अभियान शुरू हो गया होगा। मेरा आग्रह है कि इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री को 1,50,000 मिस्ड कॉल का प्रति लोकसभा से आशीर्वाद मिले, इसका प्रयास करें। इस कार्यक्रम को गंभीरता से लिया जाए और आप पूरी क्षमता के साथ इस अभियान में लग जाएं।

मुझे विश्वास है कि 27 जून, 2023 को भोपाल में आयोजित होने वाले मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आपकी लोकसभा में योजनाबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन हर बूथ पर सुनने तथा हर मंडल पर टीवी लगा कर सुनने की सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी होंगी। इसके लिए आपको अग्रिम शुभकामनाएं। इस कार्यक्रम की सभी जानकारी SARAL  Namo App पर अपलोड करनी हैं।

प्रेमपूर्वक किये गए इन आग्रहों में कितनी सख्ती और आदेश छिपे हैं इसका अहसास भाजपा सांसदों को हो गया होगा , बीजेपी संगठन ने अपने सांसदों को ये भी जता दिया ये पत्र लिखकर कि वो सबका सब जानते हैं , सभी उनकी नज़र में हैं ।

(अभिनव द्विवेदी) 


Leave a Reply

Required fields are marked *