विराट कोहली के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया भर में है. पाकिस्तानी क्रिकेटर भी विराट कोहली के कायल है. एक पाकिस्तानी बैटर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि मुझे जब भी जरूरत पड़ती थी विराट कोहली हमेशा मेरी मदद के लिए खड़े रहते थे.
विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में बहुत नाम कमाया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर भी विराट कोहली के कायल है. कोहली अपने बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार से भी अच्छे माने जाते हैं. हालांकि, कभी-कभी वह आक्रमक रूप भी ले लेते हैं. पाकिस्तान के एक क्रिकेटर अहमद शहजाद ने विराट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि मुझे जब भी जरूरत पड़ी विराट ने हमेशा मेरी मदद की.
अहमद शहजाद ने कहा,विराट कोहली का बल्ला फिर बोलेगा. उनका अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है. मैं और विराट एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. मुझे जब भी किसी सलाह की जरूरत होती थी तो मैं विराट कोहली से कहता था और वह हमेशा मेरी मदद भी करते थे. उन्होंने अपने अंदर बहुत तेजी से चेंज किया है
अहमद आगे बोले, कोहली जब अंडर 19 खेलते थे तो थोड़े हेल्थी हुआ करते थे. लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को चेंज किया और टीम इंडिया को इतनी ऊंचाइयों पर ले गए हैं. मैंने ऐसे खिलाड़ी को आज तक नहीं देखा. जो इतनी जल्दी अपने आपको स्थापित कर सके
अहमद शहजाद के करियर की बात की जाए तो इस पाकिस्तानी ओपनर ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अब तक पाकिस्तान के लिए उन्होंने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 खेले हैं.
टेस्ट मैच में शहजाद के नाम करीब 41 के औसत से 982 रन है. वनडे में 33 की औसत से 2605 रन और टी20 में करीब 26 की औसत से 1471 रन हैं. शहजाद को एक विस्फोटक बैटर के रूप में जाना जाता है. हालांकि, शहजाद ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच 2019 में खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है.