नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौर के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम (Team india’s Test and ODI Squad) का ऐलान कर दिया गया है. जैसी कि अपेक्षा थी, दोनों ही टीमों में कुछ नए चेहरों को स्थान दिया गया है. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) दोनों ही टीमों में स्थान बनाने में सफल रहे हैं जबकि बाएं हाथ के बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टेस्ट टीम में जगह दी गई है. रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट, दोनों टीमों का कप्तान बरकरार रखा गया है जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को फिर से टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है.
टेस्ट टीम की बात करें तो तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार इसमें शामिल हैं जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. मुकेश कुमार और उनादकट वनडे टीम में भी जगह पाने में सफल रहे हैं.
वनडे टीम में हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक, मुकेश कुमार भी इस टीम में शामिल हैं. स्पिन गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल इस टीम में हैं जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के सहयोगी के तौर पर जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर, उमरन मलिक और मुकेश कुमार को टीम में जगह मिली है. गौरतलब है कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत, ईशान किशन, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या(उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
भारतीय टीम के इंडीज दौरे का कार्यक्रम
पहला टेस्ट- 12 जुलाई
दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई
पहला वनडे- 27 जुलाई
दूसरा वनडे- 29 जुलाई
तीसरा वनडे- 1 अगस्त
पहला टी20- 3 अगस्त
दूसरा टी20- 6 अगस्त
तीसरा टी20- 8 अगस्त
चौथा टी20- 12 अगस्त
पांचवां टी20- 13 अगस्त