सीलिंग फैन की ये ट्रिक बचाएगी सालभर पैसा, गर्मी-ठंडी सबमें आएगा काम, ये है छोटा सा जुगाड़

सीलिंग फैन की ये ट्रिक बचाएगी सालभर पैसा, गर्मी-ठंडी सबमें आएगा काम, ये है छोटा सा जुगाड़

सीलिंग फैन घर का एक ऐसा अप्लायंस है, जिसका इस्तेमाल साल भर होता रहता है. लगभग सभी मौसमों में लोग इसे यूज करते ही हैं. बहरहाल हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे फैन को सही तरह से इस्तेमाल कर आप गर्मी और ठंड दोनों ही समयों में पैसे बचा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.

वैसे भारतीय घरों में अक्सर काउंटर क्लॉकवाइज और क्लॉकवाइज दोनों तरफ चलने वाले फैन मौजूद नहीं होते. लेकिन, आप मार्केट में इन्हें आराम से खरीद सकते हैं. कई बार लोगों के घरों में लगे फैन में ये फीचर होता है, लेकिन इसकी उपयोगिता को समझते नहीं है.

जब फैन काउंटर क्लॉकवाइज घूमता है तब ये नीचे की तरफ एयरफ्लो क्रिएट करता है. ये गर्मियों के दिनों में काम आता है. तेज गर्मी में सीलिंग फैन पसीना सुखाने और राहत देने के काम आता ही है.

वहीं, अगर इसका इस्तेमाल एसी के साथ किया जाए तो ये कमरे में ठीक तरह हवा को फैलाता है और एसी की मेहनत कम करता है. इससे बिजली बचाने में मदद मिलती है

अब अगर आप केवल इसके डायरेक्शन को चेंज कर दें और फैन को क्लॉकवाइज रोटेट होने दें तो आपका फैन सर्दियों में भी आपके काम आएगा. गर्म होने के लिए पंखा चालू करने की बात आपको थोड़ी अजीब लग सकती है

लेकिन आपको बता दें कि जब पंखा क्लॉकवाइज रोटेट करता है तब ये ठंडी हवा को ऊपर और गर्म हवा को नीचे धकेलता है. ऐसे में ये विंटर में बड़े काम आता है और काफी हद तक हीटर की जरूरत कम करता है. ऐसे में हीटर में खपने वाली बिजली को भी बचाया जा सकता है

Leave a Reply

Required fields are marked *