घरेलू कंपनी Noise ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए TWS ईयरबड्स Buds VS103 Pro को लॉन्च किया है. इन बड्स में यूजर्स को 40 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. साथ ही प्रीमियम लुक भी नजर आएगा. आइए जानते हैं इसकी बाकी डिटेल.
Noise Buds VS103 Pro TWS की कीमत 2,099 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Gonoise वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते हैं. इसे ब्लैक, वाइट और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है
Noise Buds VS103 Pro TWS के फीचर्स की बात करें तो ये एक इन-ईयर डिजाइन वाले बड्स हैं. इनमें टच कंट्रोल यूजर्स को मिलेगा. इस डिवाइस का चार्जिंग केस स्क्वायर शेप वाला है
इन ईयरबड्स में 10mm डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही यहां 25dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स भीड़भाड़ वाले इलाके में भी आराम से गाने सुन सकते हैं. साथ ही ENC सपोर्ट के साथ क्वॉड माइक सिस्टम भी दिया गया है.
VS103 Pro में 40 घंटे तक की बैटरी भी यूजर्स को मिलेगी. साथ ही इस डिवाइस में इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी भी है, जिससे महज 10 मिनट चार्ज कर बड्स को 150 मिनट तक चलाया जा सकता है. इसमें डेडिकेटेड गेम मोड भी दिया गया है.
इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इनमें AAC और SBC जैसे ब्लूटूथ कोडेक्स का भी सपोर्ट दिया गया है. क्विक पेयरिंग के लिए यहां हाइपरसिंक टेक्नोलॉजी भी दी गई है. वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये बड्स IPX5 सर्टिफाइड हैं